17 से अधिक एवं 18 से कम आयु वाले 1071 युवा मतदाताओं ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्री रजिस्ट्रेशन कराया
उमरिया - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार 5 जनवरी को जिले के सभी 585 मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का संबंधित बीएलओं द्वारा प्रकाशन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. कृष्ण देव त्रिपाठी ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि जिले के 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 17 हजार 29 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए है। इसी तरह 17 से अधिक एवं 18 से कम आयु वाले 1071 युवा मतदाताओं ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्री रजिस्ट्रेषन कराया है। आपने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण के पश्चात कोई भी मतदाता जिसका नाम मतदाता सूची में छूट गया है वह अपना पंजीयन वोटर ऑनलाईन एप्प , गरूड़ा एप्प के माध्यम से करा सकता है। पत्रकारवार्ता के दौरान ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित पत्रकारों से वोटर हेल्पलाईन एप्प डाउनलोड कराकर प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गये है उनके इपिक कार्ड वेण्डर के माध्यम से तैयार होने के पष्चात पोस्ट आफिस के द्वारा उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा। आपने बताया कि वर्तमान में मतदाताओं का आधार संग्रहण प्रतिशत 86 है जिसे और अधिक बढ़ानें का कार्य किया जाएगा। सभी मतदान केन्द्रो में चुनाव पाठषाला का आयोजन कर बीएलओं के माध्यम से मतदाता सूची की जानकारी विशेषकर जिन मतदाताओं के नाम जोडे गये है, हटाए गए है, या सुधार किए गए है को दी जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 19 हजार 710 नये मतदाता जोड़े गये है तथा 4 हजार 417 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए है, जबकि 2765 मतदाताओं का संशोधन मतदाता सूची में किया गया है। जिले में बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक नये थर्ड जेण्डर का नाम जोड़ा गया है । वर्तमान में जिले का 57 प्रतिषत तथा जेण्डर रेसियों का प्रतिषत 950 है जो कि पूर्व में 946 था। पत्रकारवार्ता में पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा , मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, सुग्रीव सेन, सुभाष सेन, विनय खरे, निर्वाचन सुपरवाईजर हरि शंकर झारिया, दिलीप श्रीवास, गणेष सोनी उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ