कलेक्टर ने खलेसर घाट तथा ग्राम लगवारी स्थित प्रसंस्करण इकाई का भी किया निरीक्षण
उमरिया .कलेक्टर के.डी. त्रिपाठी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के मद्दे नजर जिला मुख्यालय उमरिया मे की जा रही तैयारियो की नव्ज टटोली। उन्होने खेलसर घाट का निरीक्षण किया तथा घाट की सफाई के साथ साथ आस पास की नालियो की नियमित सफाई के निर्देष दिये जिससे नदी में किसी भी प्रकार का ठोस कचरा नही पडे। निरीक्षण के दूसरे चरण में कचरे के निदान हेतु नगर पालिका द्वारा ग्राम लगवारी मे बनाई गई एमआरएफ प्रसंस्करण इाकई डब्ल्यूटीसी प्लांट और एफएसटीपी का भी निरीक्षण किया। उन्होने प्लांट के संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की साथ ही निर्देष दिये कि शहर के अंदर कचरा संग्रहित नही हो तथा घरो एवं व्यापारी प्रतिष्ठानो मे प्राप्त कचरे के निदान हेतु नगर मे मुहिम चलाई जाये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, उपयंत्री देवदास गुप्ता तथा सुभाष सेन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ