बारात में थिरके विधायक, गाजे बाजे के साथ निकली बारात
उमरिया- मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत कोरोना के बाद जनपद मुख्यालय करकेली में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से 41 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे। विवाह कार्यक्रम उत्साह एवं उमंग के साथ वैदिक रीति से ढोल ढमाकों के साथ संपन्न हुआ। कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी , सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, सीईओ करकेली के के अहिरवार , उप संचालक पंचायत एवं निःशक्त कल्याण राजीव गुप्ता, तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने बारात की अगुवानी की। बारात में विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, पूर्व सांसद एवं मध्यप्रदेश शासन के मंत्री ज्ञान सिंह, जनपद अध्यक्ष करकेली प्रियंका सिंह, उपाध्यक्ष पूनम साहू , जिला पंचायत सदस्य ओंमकार सिंह, बेला अर्जुन सिंह, मीना सिंह, धनुषधारी सिंह, शंभूलाल खट्टर, अर्जुन सैय्याम, सरपंच संगीता सिंह, नीरज चंदानी , संतोष सिंह, संग्राम सिंह, उमा महोबिया सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच , उप सरपंच तथा वर पक्ष के लोग बाराती थे।
बारात आदिवासी कन्या छात्रावास से ढोल ढमाकों के साथ निकली । विवाह स्थल पर द्वार पूजन , कन्या दान, सात फेरों, वर एवं वधु के वचन तथा ओली भराई के साथ विवाह की संपूर्ण प्रक्रिया वैदिक रीति से पूरी कराई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ज्ञान सिंह , विधायक षिवनारायण सिंह तथा कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी ने नव वर वधुओं का आशीर्वाद प्रदान किया तथा उज्जवल भविष्य एवं सुखमय दाम्पत्य की कामना की।
विधायक बांधवगढ़ तथा धनुषधारी सिंह एवं अन्य बारातियों ने नृत्य कर खुषी का इजहार किया। इस अवसर पर विधायक बांधवगढ़ ने कहा कि मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान गरीब परिवारों की सदैव चिंता रखते है, उन्हीं की चिंता का परिणाम है कि मध्यप्रदेष में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह का संपूर्ण व्यय एवं व्यवस्था जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेष सरकार उठा रही है। कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी ने नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेष करने वाले वर वधुओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार अनेकों योजनाएं संचालित कर रही है जिनका उद्देश्य गरीब परिवारों को सहारा देकर आत्म निर्भर बनाना है। आपनें कहा कि सभी लोग शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करे तथा उनका लाभ उठाये। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि नव वर वधु को शासन की ओर से 38 हजार रूपये का समान जिसमें दो लोहे के पलंग, गद्दे, तकिया, चादर, टेबिल फैन, 32 इंच की टीव्ही, 51 बर्तन, प्रेषर कुकर, चांदी का सामान जिसमें चांदी का हार, चांदी की पायल, बिछिया, माथे की बेंदी तथा 11 हजार रूपये नगद दिए जा रहे है। शासन द्वारा कन्या दान विवाह योजना में प्रति जोडे़ के विवाह पर 55 हजार रूपये व्यय किए जाते है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ओंमकार सिंह तथा राकेश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन संग्राम सिंह ने किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्षन में संपन्न हुआ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ