उमरिया - कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि उमरिया जिले में शीत ऋतु के प्रभाव से तापमान में आयी लगातार गिरावट तथा शीत लहर एवं अत्यधिक कोहरा होने से अत्यधिक सर्दी होने के कारण उमरिया जिला अंतर्गत शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये उमरिया जिला अंतर्गत की समस्त शासकीय / अशासकीय / केन्द्रीय विद्यालय / जवाहर नवोदय विद्यालय/ सी.बी.एस.ई. / अन्य मान्यता प्राप्त समस्त शालायें जिनका संचालन प्रथम पाली अर्थात प्रातः 7 बजे से किया जा रहा है उन विद्यालयों का शाला संचालन समय कक्षा 8वीं तक के लिये आगामी आदेश तक प्रातः 9 बजे से किया गया है। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों में जहाँ अर्द्धवार्षिक परीक्षा संचालित है उनके लिये यह आदेश 12 जनवरी 2023 से लागू होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील हो गया है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ