Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के 300 वरिष्ठ जन कामाख्या तीर्थ के लिए स्पेशल ट्रेन से हुए रवाना

 विधायक बांधवगढ़, एसडीएम बांधवगढ़  ने तीर्थयात्रियों को माला पहनाकर कामाख्या दर्शन के लिए किया रवाना 

उमरिया - सुबह से ही रेल्वे स्टेशन उमरिया में चहल पहल मची हुई थी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत चयनित वरिष्ठ जनों को उनके परिवार जन रेल्वे स्टेशन उमरिया छोड़ने आए हुए थे। स्टेषन में यात्रियों द्वारा यात्रागीत गाए जा रहे थे। चयनित तीर्थ यात्रियों की अगुवाई करने में जिला प्रशासन के अधिकारी व्यस्त थे।  उमरिया जिले से कामाख्या जाने वाले 300 यात्रियों का फूल मालाओ से स्वागत विधायक बांधवगढ़ शिववनारायण सिंह, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया।   तीर्थयात्रियों में उत्साह का वातावरण रहा। स्पेशल ट्रेन रेल्वे स्टेषन उमरिया से 4.35 मिनट पर रवाना हुई। 

विधायक षिवनारायण सिंह तथा एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल की उपस्थिति में  विशेष ट्रेन को कामाख्या के लिए रवाना किया गया। इसके पूर्व विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने तीर्थ यात्रा में जा रहे यात्रियों से मुलाकात की । तीर्थ यात्रा में जाने के लिए नाम चयनित होने पर बधाईयां दी।  यात्रियों की सुरक्षा के लिए विषेष अनुरक्षक अधिकारी के रूप में  नायब तहसीलदार चंद्रषेखर मिश्रा एवं उनके सहयोगी , पुलिस बल तथा यात्रियो के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए चिकित्सक को भी भेजा गया है। यह ट्रेन 4 फरवरी 2023 को वापस उमरिया पहुंचेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, तहसीलदार बांधवगढ़ असवनराम चिरामन, करकेली तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी,  मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, नौरोजाबाद के किषन सिंह, चंदिया के आनंद श्रीवास्तव, पाली के भूपेंद्र सिंह, मानपुर के लालजी तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर राजेंद्र शुक्ला, सुशील मिश्रा, जनप्रतिनिधि राकेष शर्मा, शंभूलाल खट्टर, राजेंद्र कोल, नीरज चंदानी, विनय मिश्रा, संतोष सिंह, पंकज तिवारी सहित तीर्थयात्रियों के परिवार जन उपस्थित रहे। 

तीर्थयात्री किलिया बाई उम्र 84 साल निवासी बिलासपुर, सुखबदन केवट उम्र 70 साल ग्राम सरसवाही, धन्नु लाल ताम्रकार उम्र 66 साल निवासी पनपथा, माया देवी निवासी पनपथा उम्र 60 साल , हीरालाल राय निवासी महरोई उम्र 62 साल  ने कहा कि मप्र सरकार द्वारा बुजुर्गो को तीर्थ कराने के लिए प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अच्छी है। मन में हमेषा तीर्थ करने की योजना बनती थी, लेकिन पैसो के अभाव के चलते तीर्थ नही जा पाते थे, लेकिन मप्र सरकार ने स्पेषल ट्रेन चलाकर वह इच्छा पूरी कर दी। मप्र सरकार बेटे का फर्ज निभा रही है। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ