उमरिया. कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी ने जिले में चल रही धान उपार्जन के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने उपार्जन कार्य में जुडे़ अमले को निर्देश दिए कि बदले मौसम के मिजाज को देखते हुए उपार्जन केन्द्रों में उपार्जित धान के वर्षा से बचाव हेतु सभी आवश्यक प्रबंध रखे जाए । आपनें कहा कि जिन उपार्जन केन्द्रों में पांच हजार मीट्रिक टन से अधिक धान उपार्जन के पष्चात परिवहन हेतु शेष है , उन केन्द्रों में परिवहन का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। नागरिक आपूर्ति निगम के अतिरिक्त संबंधित सहकारी समितियां जो उपार्जन कार्य में संलग्न है, वाहन का पंजीयन कराकर परिवहन का कार्य संपन्न करा सकती है। उन्होंने सभी उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में बारदानों की व्यवस्था करनें के निर्देश डीएम प्रबंधक नागरिक आपूर्ति को दिए। बैठक में जिला आपूर्ति बीएस परिहार , सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल, डीएम नान उपस्थित रहे।
(अंजनी रौहा की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ