Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी मे भाग लेकर कृति उरमलिया ने किया जिले का नाम रोशन

 

उमरिया- राजस्थान प्रदेश के पाली जिले मे 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाईड जंबूरी का आयोजन 4 जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मूर्मू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, राजस्थान की मुख्यमंत्री अषोक गहलौत तथा भारत के स्काउट गाईड के अध्यक्ष अनिल जैन विशिष्ट अतिथि रहें। राष्ट्रीय जंबूरी मे देष के 35 हजार स्काउट और गाईड तथा 400 विदेशियों ने भाग लिया।

शांति के साथ प्रगति की थीम पर जंबूरी का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य स्काउट एवं गाईड को कैंप के माध्यम से प्रशिक्षण देना और सेवा के लिये सदैव सजग रहना था। 7 दिवसीय जंबूरी मे देश भर की विभिन्न संस्कृतियो की झलक देखने को मिलीं। उमरिया जिले की पाली जनपद पंचायत की कृति उरमलिया ने इस राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेकर जिले का नाम रोषन किया। कृति के पिता बृजेन्द्र उरमलिया जिले के पाली थाने म सहा0 उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ है।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ