देश भक्ति जन सेवा के लक्ष्य के जज्बे को पाने के लिये नव प्रशिक्षित आरक्षक सदैव तत्पर रहें- एडीजी डी.सी. सागर
उमरिया ।पुलिस देश भक्ति जन सेवा के लक्ष्य को लेकर कार्य करती है। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न परिस्थितियों में संयम रखते हुये आम जन की खुशहाली के लिये स्वयं की खुशहाली का त्याग सदैव पुलिस को करना पडता है। हमे इस बात के लिये सदैव तत्पर रहना होगा। नव आरक्षको को यह भी जानना चाहिये की हमारी सुरक्षा होने पर ही हम आम जन को सुरक्षा प्रदान कर सकेगे। इसके लिये हमे सदैव यातायात के नियमो का पालन करना चाहिये, नशे की प्रवृत्ति से दूर रहना चाहिये, शस्त्रो का प्रयोग विशेष परिस्थिती में सक्षम अधिकारी के आदेश पर ही करना चाहियें। स्वयं को तथा अपने परिवार को तनाव मुक्त रखना चाहियें। यह बात पुलिस प्रशिक्षण शाला उमरिया मे आयोजित दीक्षांत समारोह के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महा निर्देशक डी.सी. सागर ने व्यक्त किये। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर के कन्नौजिया, वन मंडला अधिकारी मोहित सूद, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, नगर निरीक्षक राघवेंद्र तिवारी, यातायात प्रभारी शरद श्रीवास्तव ,जिला कोषालय अधिकारी टी एन टेकाम, पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक पीटीएस उमरिया डा0 लक्ष्मी कुषवाहा ने नव आरक्षको को शपथ दिलाई। उन्होने पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 37वाँ व आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र 18 अप्रैल 2022 से संचालित रहा है। इस सत्र में कुल 24 जिला इकाईयों से आये हुए 95 नव आरक्षक दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हैं। पीटीएस उमरिया में प्रशिक्षणार्थियों को पुलिस मुख्यालय द्वारा पाठ्यक्रम में निर्धारित विषयों 1 पुलिस संगठन एवं प्रशासन,भारतीय दण्ड संहिता,दंड प्रक्रिया संहिता / साक्ष्य अधिनियम,थाना प्रबंधन, आदि का एवं पी०टी०. यू०ए०सी०, फील्ड क्राफ्ट तथा आधुनिक शस्त्रों का प्रशिक्षण दिया गया हैं। योग की कक्षायें भी संचालित की गई है। इस निर्धारित प्रशिक्षण के अतिरिक्त प्रशिक्षुओं को आपात स्थिति हेतु ट्रांसजेंडर पर्सन (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स), किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, सॉफ्ट स्किल एवं इमोशनल इंटेलिजेंस, पुलिस उत्तरदायित्व एवं मानव व्यवहार (समाज और मीडिया के साथ बातचीत) आदि विषयों पर सेमिनार एवं कार्यशालाओं का आयोजन कर उपयोगी जानकारी प्रदान की गई है। इकाई में सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट मापदण्डों के अनुरूप लैब उपलब्ध है। जिसके माध्यम से पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। कोविड-19 काल में पीटीएस उमरिया द्वारा विभिन्न विषयों पर ऑनलाईन प्रशिक्षण देने का कार्य किया है। इस सत्र में भी 55 इनसर्विस कोर्स को ऑनलाईन संचालित किया गया। जिनमें नामांकन अनुसार 1113 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इकाई में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है। आजादी के अमृत काल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत चित्रकला, गीत-संगीत, बाइक रैली आदि कार्यक्रम का आयोजन कर आजादी का उत्सव मनाया गया एवं शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया है। कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा पुलिस परिवार के बच्चों एवं स्कूली बच्चों को सम्मिलित किया गया, ताकि उनके मन में पुलिस भर्ती के प्रति आकर्षण हो और उनके व्यक्तित्व का विकास हो। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार इस वर्ष सहायक उप निरीक्षक इण्डक्शन कोर्स के 05 बैच संचालित किये गये हैं, जिनमें शहडोल एवं बालाघाट जोन के सहायक उप निरीक्षक पद पर पदोन्नत 239 अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। कोर्स का फीडबैक बहुत अच्छा रहा है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ