Ticker

6/recent/ticker-posts

जनजातीय कार्य मंत्री ने इंदवार तथा झलवार मे आम जन की सुनी समस्यायें

अधिकारियो को समस्याओ के निराकरण के दिये निर्देश 

उमरिया .जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह शासन की योजनाओ के क्रियान्वयन की हकीकत जानने तथा आम जन की समस्याओ के निराकरण हेतु मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम इंदवार  एवं झलवार का औचक भ्रमण किया। उन्होने जन चौपाल लगाकर शासन की विभिन्न योजनाओ, स्कूलो मे शिक्षको की उपस्थिती, मध्यान्ह भोजन, आगनबाडी केन्द्रो के संचालन, आषाकार्यकार्ता तथा एएनएम के द्वारा किये जाने वाले टीकाकरण कार्य, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, अन्नपूर्णना योजना तथा प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना से अनाज  का वितरण, धान उपार्जन, उर्वरक वितरण , पेंषन योजनाओ, संबल योजना आदि के संबंध में जानाकरी प्राप्त की। आपने जन चौपाल के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी तथा उनका लाभ उठाने के लिये संबंधित विभाग मे आनलाईन आवेदन करने के निर्देश दिये। आपने विभिन्न विभागो के अधिकारियो को निर्देशित किया कि पात्र व्यक्तियो को समय सीमा में लाभ दिया जाये तथा आम जनता से जुडी छोटी छोटी समस्याओ का निराकरण सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर किया जाये। भ्रमण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत राजेन्द्र शुक्ला, राजस्व एवं कृषि विभाग का अमला तथा संबंधित ग्रामो के सरपंच, सहायक सचिव एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहेें।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ