Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता संबंधी गतिविधियां प्रभावी तरीके से संचालित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

 

उमरिया- शासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2023 का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार के नगरीय विकास विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में दिशा निर्देश भी जारी किए गए है। स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम महज औपचारिक कार्यक्रम बनकर नही रह जाए इसके लिए व्यापक गतिविधियों के संचालन की आवश्यकता है। सभी नगरीय निकाय दैनिक कार्य योजना तैयार करके उनका क्रियान्वयन कराएं तथा उसकी रिर्पोटिंग सुनिश्चित कराएं। यह निर्देश कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी ने स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2023 की समीक्षा करते हुए नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों तथा स्वच्छता प्रभारियों को दिए। आपने कहा कि सबसे पहले नगर के मुख्य मार्गो , चौराहों तथा रोड डिवाईडरों की साफ सफाई एवं रंगाई पुताई का कार्य प्राथमिकता से पूरा किया जाए। इसके बाद नालियो की साफ सफाई, घर घर कचरा संग्रहण तथा नियमित कचरा संग्रहण जन जागरूकता की गतिविधियां प्रभावी तरीके से संचालित की जाए। व्यापारिक क्षेत्रों , मंदिरों के आस पास तथा सब्जी मंडी आदि में विशेष रूप से स्वच्छता की गतिविधियां संचालित की जाए। नगरीय क्षेत्रों में आवारा पशुओं के नियंत्रण हेतु भी कार्यवाही की जाए। 

बैठक में अपर कलेक्टर मिशा सिंह, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ