उमरिया। कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों मे ंजिन परिवारों के आयुष्मान कार्ड नही बने है , उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , आषा कार्यकर्ता , एएनएम तथा उचित मूल्य दुकान के संचालक आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु पंचायत सचिव , रोजगार सहायक आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्रेरित करे। कामन सर्विस सेंटर के लोगों की उचित मूल्य की दुकानों में तैनातगी कर आयुष्मान कार्ड बनाने कार्य किया जाए। शहरी क्षेत्रों में संबंधित नगर पालिका अधिकारी , वार्ड प्रभारियों को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जवाबदारी सौंपे तथा वार्ड प्रभारी ऐसे चिन्हित लोगों को जिन्होंने आयुष्मान कार्ड नही बनवाया है को , कॉमन सर्विस सेंटर में भेजकर आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु भेजे। कलेक्टर ने बैठक में जिले में संचालित स्वास्थ्य केन्द्रों में जहां ओपीडी संचालित है , उन स्थानों में सर्दी, जुकाम , बुखार से पीडि़त व्यक्तियो का कोविड टेस्ट कराने तथा स्वास्थ्य संस्थावार टेस्ट रिपोर्ट दैनिक रिपोर्ट दैनिक रूप से भेजने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। बैठक में वनमण्डला अधिकारी मोहित सूद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ