अली जी वीर हो बलवान हो धरती पिता तुम हो
कठिन हार ए जगत के ईशवर के सूरमा तुम हो
अनोखी तुमरी लीला है कोई क्या जाने क्या
तुम हो
कहीं धर्मात्मा तुम हो कहीं परमात्मा तुम हो
अबू तुराब/धरती पिता हज़रत अली इब्न अबू तालिब यानी कष्ट हरण महाराज स.अ.व.की ज़ौजा/धरम पत्नी/
धरती माता सैयदा बीबी फातिमा ज़हरा
स.म.अ. उम्मे अबीहा अर्थात अपने पिता रहमतललिल आलमीन स.अ.व.की मां के दुनियावी।
यौम ए/ज़हूर/जन्म दिवस की याद में दिनांक 15/1/2023 को ईशवरीपुरा वार्ड कटनी में हज़रत सैयद फ़ख़रू मियां चिश्ती साबरी फखरी चारयारी अजमेरी र.अ. द्वारा स्थापित इमाम बारगाह, खानकाहे चिश्तिया साबरीया फखरीया इमाम चौक ईशवरीपुरा वार्ड कटनी जिसमें सुप्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती र.अ. दरबार के सज्जादानशीन, खादिम हजरत सैयद फरीद मियां चिश्ती साबरी साहब हुजरा नं 6 दरगाह शरीफ अजमेर राजस्थान वालों की सरपरस्ती में संपन्न हुए कौमी एकता की मिसाल
कार्यक्रम जिसमें खतीब ज़ाकिरे अहले बैत जनाब अल्लामा मौलाना शाहिद निजामी कोलकाता और आल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के चेयरमैन डा० सैयद औशाफ शाह मीरी खुर्रम साहब और जनाब बादशाह खान खादिम दरगाह रायसेन भोपाल म.प्र. और सैयद इस्माईल साहब कोटा राजस्थान व बाहर से आए और कटनी के सभी समाज के पंजतनी गुलामाने गुलामों की उपस्थिति में
मुख्य अतिथि दीपक टंडन सोनी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला कटनी म.प्र. मनीष पाठक=अध्यक्ष नगर पालिक निगम जिला कटनी म.प्र.सुरेंद्र गुप्ता अधिवक्ता एवं पार्षद विवेकानंद वार्ड कटनी, स्वप्रिल पुरवार कार्यकर्ता
भारतीय जनता पार्टी
जिला कटनी के जागेश्वर पाठक जी सहायक राजस्व अधिकारी
नगर पालिक निगम जिला कटनी म.प्र.
हाजी दानिश अहमद साहब पुत्र पार्षद ईशवरी पुरा वार्ड कटनी
उपरोक्त सभी मुख्य अतिथियों का कार्यक्रम के सरपरस्त
सैयद मियां चिश्ती साबरी साहब ने
सूफी परंपरा अनुसार
फूलों का हार व साल डालकर एवं दस्तार बंदी/पगड़ी बांध कर इस्तकबाल/स्वागत की रस्म अदा की
संगीत भरी ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ र.अ. की भक्ति में
कृपा करो ख्वाजा महाराजा , दीन की बंशी बजैया का सूफीयाना कलाम
जनाब अफ्फान वारसी कव्वाल व उनके हम नवा देवा शरीफ लखनऊ यू.पी.वाले गा रहे थे
उसनमोल, स्नेह , प्रेम, मोहब्बत,भरे पल
कौमी एकता संदेश के चित्रों की झलक
0 टिप्पणियाँ