Ticker

6/recent/ticker-posts

कटनी - निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं पाषर्दगणों नें कायाकल्प अभियान हेतु किया माननीय मुख्यमंत्री का आभार ।

 


कटनी- निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं पाषर्दगणों नें कायाकल्प अभियान के अंतर्गत नगरपालिक निगम कटनी सीमांतर्गत जर्जर हो चुकि सडकों का कायाकल्प हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भूपेन्द्र सिंह नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री का किया आभार ।

कटनी नगर की जर्जर हो चुकि सडकों का शीघ्र कायाकल्प होगा । नगर के अंदर 7 करोड की लागत से सडकों का निर्माण किया जावेगा । भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश  सरकार द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायों में कायाकल्प अभियान के तहत शहरी क्षेत्र की प्रमुख सडकों के नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण करनें की योजना पर कार्य किया जा रहा है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नें शहर की सडकों कों दुरुस्त करनें के निर्देश दिए है। जिसपर नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा कायाकल्प अभियान शुरु किया गया है, कायाकल्प अभियान हेतु चयनित सडको की सूची और डी.पी.आर तैयार कर 26 जनवरी तक संभागीय कार्यालय में उपलब्ध कराया जाना है । जिसपर अध्यक्ष मनीष पाठक नगरपालिक निगम कटनी एवं पार्षदगण सरला मिश्रा, बीना संजू बैनर्जी,प्रेमवती डब्बू रजक, सीमा श्रीवास्तव,प्रभा गुप्ता,सुश्री सुशीला  कोल, सुमित्रा रावत,अल्का पाण्डेय,संजू चौधरी,शकुन्तला सोनी,रेखा तिवारी,तुलसा बेन पार्षद, संतोष शुक्ला,ओम प्रकाश बल्ली सोनी,उमेन्द्र अहिरवार,सुभाष शिब्बू  साहू,जयनारायण निषाद,राजेश  भास्कर,सुखदेव चौधरी,अवकाश  जायसवाल,सशिकांत  तिवारी,मथुरा तिवारी,सुरेन्द्र गुप्ता,श्याम पंजवानी,गोविंद चावला,विनोद लाल यादव द्वारा माननीय मुख्यमंत्री शिवराज  सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है ।  

कायाकल्प अभियान से शहर के नागरिकों एवं वाहन चालकों को गुणवत्तपूर्ण सडक मिलनें के साथ ही आवागमन सुगम होगा शहर के अंदर की कई सडकें पुरानी एवं जर्जर हो गई है ,जिनका मेंटेनेंस समय-समय पर किया जाता है लेकिन कायाकल्प अभियान से शहर को नई एवं चमचमाती सडकें मिलेंगी जिजसे शहर की सुंदरता बढेगी  आवागमन में सुविधा होगी साथ ही सडक दुर्घटनाओं पर विराम भी लगेगा ।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ