Ticker

6/recent/ticker-posts

परीक्षा पर चर्चा करने पहुंची सांसद हिमाद्री सिंह, छात्र-छात्राओं से किया संवाद

 

उमरिया - नगर के सेंट जोसेफ आवासीय विद्यालय में परीक्षा में चर्चा कार्य्रकम शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन और छात्र छात्राओं ने सांसद सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सांसद हिमाद्री सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त होकर परीक्षा देनी चाहिए। साथ ही जिस विषय में हमारी रुचि हो उसे ही चुनकर विद्या अध्यन करना चाहिए।  कार्यक्रम के दौरान सांसद हिमाद्री सिंह ने छात्रों को यातायात नियम की जानकारी भी साझा की साथ ही यातायत के नियमो का  पालन करने के लिए सभी को शपथ दिलाई गई। छात्रों ने अपने बीच सांसद और अन्य अतिथियों को पाकर कहा कि हमें  इस आयोजन से कई सीख भी मिली है। गौरतलब है कि परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम लगातार पूरे प्रदेश में जारी है सांसद विधायक तथा क्षेत्रीय नेता भी इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए देखे जा रहे हैं। आगामी 27 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा।  इस अवसर पर जनप्रतिनिधि दिलीप पांडे , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला, सरजू प्रसाद अग्रवाल,  प्रधान कुसुम सिंह अर्जुन सिंह सैय्याम, घनश्याम कुशवाहा, राजू पटेल,  बहादुर सिंह,  बृजेश तिवारी , सुरेश विश्वकर्मा, नीलेंद्र शुक्ला सहित विद्यालय के शिक्षक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे है ।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ