Ticker

6/recent/ticker-posts

यातयात के नियमो की जानकारी के साथ एडीजीपी ने दिए पढ़ाई के टिप्स।


उमरिया जिले के चंदिया नगर में एडीजीपी शहडोल जोन ने नुक्कड़ सभा मे नागरिकों को समझाए यातायात के नियमो का पालन करने फायदे,भरी ठंड में सैकड़ों की तादात में नागरिकों ने लिया हिस्सा,स्कूली छात्रों को पढ़ाई के दिये टिप्स।



उमारिया।प्रदेश के सबसे फिट आईपीएस अफसरों में शुमार शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने मंगलवार की रात उमरिया जिले के चंदिया नगर में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए नागरिकों को यातायात नियमो का पालन करने से होने वाले फायदों की जानकारी बताई,बता दें उमरिया जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया था जिसके समापन में शामिल होने एडीजीपी चंदिया पंहुचे थे,इस दौरान एडीजीपी ने कहा कि अगर आप देश समाज और अपने परिजनों की सेवा करना चाहते हैं तो आपका सुरक्षित और स्वस्थ रहना आवश्यक है और इसके लिए आपको वाहन चलाते समय यातायात के नियमो का पालन करना जरूरी है नही तो आप दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं और जान भी जा सकती है,ट्रैफिक नियमो की जानकारी देते देते एडीजीपी ने मौके पर मौजुद स्कूली छात्रों को अपने पास बुलाया और पढ़ाई के टिप्स बताए,बता दें एडीजीपी की नुक्कड़ सभा रात आठ बजे से शुरू हुई,कड़ाके की ठंड के बावजूद सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने उनका संबोधन सुना और जमकर तालियां बजाई,इस दौरान एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा,एएसपी प्रतिपाल सिंह,नगर निरीक्षक अरुणा द्विवेदी मौजुद सहित पुलिस स्टाफ और जनप्रतिनिधि मौजुद रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ