शालाओ मे स्व सहायता समूह द्वारा बनाये जाने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान देने के विधायक बांधवगढ़ ने दिए निर्देश
उमरिया- विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित तहसील सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर मिशा सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनमोहन सिंह कुशराम, सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रभा बड़करे, डा. ऋचा गुप्ता, गुणवत्ता निरीक्षक, मध्यान्ह भोजन शाखा से संजय बर्मन सदस्य विनय मिश्रा, इंद्रभान तिवारी उपस्थित रहे।
बैठक में विधायक श्री शिवनानारायण सिंह ने जिले की समस्त 261 शासकीय उचित मूल्य दुकानों में उपयोग किये जाने वाले सभी इलेक्ट्रानिक तौल कांटो का सत्यापन एवं 01 माह की अवधि में सभी उचित मूल्य दुकानों में काटों का सत्यापन का प्रमाण पत्र एवं पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश नाप तौल विभाग को दिए गए। शासकीय उचित मूल्य की दुकान में एनएफएसए के तहत वितरित किए जाने वाले निःशुल्क खाद्यान्न से संबंधित बैनर , समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में चस्पा किया जाए। जिन शालाओ में स्व सहायता समूहो द्वारा मध्यान्ह भोजन बनाया जा रहा है , एवं मीनू के अनुसार भोजन मिल रहा है या नही , की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए।
उन्होने कहा कि जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा मध्यान्ह भोजन , सांझा चूल्हा योजना के तहत आवंटित खाद्यान्न सामग्री का समय से उठाव कर परिवहनकर्ता के माध्यम से खाद्यान्न सामग्री वितरित कराई जाए। मध्यान्ह भोजन एवं सांझा चूल्हा योजना के तहत प्रत्येक माह आवंटित खादयान्न सामग्री के उठाव की जानकारी जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम उमरिया से प्राप्त कर कार्यवाही की जाए।
इसी तरह पेंशन योजना के लिये बीपीएल , खाद्यान्न पर्ची से संबंधित स्पष्ट दिशा निर्देश जिले की स्थानीय निकायों को ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया एवं नगरीय निकाय के लिये परियोजना अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण उमरिया द्वारा जारी किए जाने, जिले में संचालित ऑफलाईन दुकानों में नेट की उपलब्धता की जांच जन प्रतिनिधि के साथ की जाने एवं नेट उपलब्ध होने पर दुकान को ऑनलाईन किया जाने , जिले में वर्तमान में कुपोषित बच्चो की सूची उपलब्ध करायी जाकर एवं एन.आर.सी. में बच्चो को भर्ती किये जाने से संबंधित शासन की गाईड लाईन जानकारी का प्रचार-प्रसार कर जन जागरूकता लाये जाने, टेक होम राशन, दीन दयाल रसोई के संबंध में चर्चा की ।
विधायक बांधवगढ़ श्री षिव नारायण सिंह ने खाद्य विभाग एवं नाप तौल विभाग से कहा कि शासकीय उचित मूल्य दुकान बडेरी, की जांच की जाये एवं उचित मूल्य दुकान में संधारित सभी इलेक्ट्रानिक्स तौल कांटे, नापतौल उपकरणों का निरीक्षण निरीक्षक नाप तौल विभाग उमरिया द्वारा भी किया जाये एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाये । इसी तरह आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित भरौला, द्वारा संचालित धान उपार्जन केन्द्र सलैया-5, में कार्यरत कर्मचारी भूपेन्द्र सिंह के द्वारा लगातार की जा रही अनियमितताएं के लिये कार्यवाही करनें के निर्देश सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग को दिए गए।
(अंजनी राय की रिपोर्ट )
0 टिप्पणियाँ