उमरिया। कलेक्टर डा0 के0डी0 त्रिपाठी ने जिले के जनपद मुख्यालय करकेली मे संचालित सीएम राईज स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने प्राचार्य एपी सिंह से शिक्षको की उपलब्धता के संबंध मे जानकारी प्राप्त की। उन्होने बताया कि विद्यालय मे स्वीकृत पद के अनुसार शिक्षक उपलब्ध है। सभी कक्षाएं नियमित रूप से संचालित की जा रही है। विद्यार्थी भी समय पर स्कूल में उपस्थित होते है। शासन द्वारा सीएम राईज स्कूल के नये भवन के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर ने स्कूल मे विभिन्न कक्षाओ का भ्रमण किया तथा विद्यार्थियो से प्रष्न भी पूछें। जिनका विद्यार्थियो ने सही जवाब दिया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार करकेली आषीष चर्तुवेदी, सीईओ जनपद करकेली के के अहिरवार भी उपस्थित रहें।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ