मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे से अमर शहीद स्टेडियम में आयोजित होगा
उमरिया- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह पूरी गरिमा एवं उल्लास के साथ अमर शहीद स्टेडियम उमरिया में प्रातः 9 बजे बजे से आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी ने आयोजन समिति की बैठक में कार्यक्रमों के आयोजन संबंधी दायित्व विभिन्न विभागों को सौंपते हुए सभी कार्य 24 जनवरी तक पूर्ण करानें के निर्देश दिए। आपने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़े हो । भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या पर्याप्त हो तथा विद्यार्थियों को पहले से ही पर्याप्त अभ्यास कराया जाए। कार्यक्रम का चयन जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त तथा जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान , सीईओ जिला पंचायत के मार्ग दर्शन करेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विकास विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं तथा उपलब्धियों पर प्रदर्शनी निकाली जाएगी। यह प्रदर्षनी आकर्षक हो तथा प्रदर्शनी से संबंधित एक पेज का राईटअप पूर्व से ही उपलब्ध करा दिया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को भी सम्मानित किया जाएगा। विभाग प्रमुख संबंधित शासकीय सेवक की उपलब्धियों के साथ अपर कलेक्टर कार्यालय को 16 जनवरी तक यह प्रस्ताव भेज सकते है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड का पूर्वाभ्यास पुलिस अधीक्षक उमरिया के मार्ग दर्शन में स्टेडियम में प्रातः 9 बजे से एवं सायं 3 बजे से 19 जनवरी से किया जाएगा। परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे से कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर द्वारा बताया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सामुदायिक भवन उमरिया में भारत पर्व का आयोजन जिला प्रशासन संस्कृति विभाग एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें संस्कृति विभाग द्वारा चयनित दलों द्वारा लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। सभी स्कूल के बच्चे प्रातः 8 बजे कॉलरी स्कूल में एकत्र होगे जहां से प्रभात फेरी 8.30 बजे से स्टेडियम पहुंचेगी। विभिन्न स्कूलों मे सुरूचि पूर्ण भोजन का आयोजन भी किया जाएगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शासकीय कार्यालयों , ऐतिहासिक स्थलों, शासकीय एवं अषासकीय भवनों में प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के कार्यक्रम का संचालन सुशील मिश्रा द्वारा किया जाएगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, पीटीएस पुलिस अधीक्षक डा. लक्ष्मी कुशवाहा, अपर कलेक्टर मिषा सिंह, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, होमगार्ड कमाण्डेंट , आर आई रेखा सिंह, नगर निरीक्षक राघवेंद्र तिवारी, यातायात निरीक्षक शरद श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ