Ticker

6/recent/ticker-posts

बाँधवगढ का आतंकी बाघ गिरफ़्तार,कैद कर प्रबंधन ने कोर एरिया के जंगल मे छोड़ा।




बाँधवगढ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके बाघ को पार्क प्रबंधन ने सात दिनों की मशक्कत के बाद पिंजरे में किया कैद,स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत कोर क्षेत्र के जंगल में छोड़ा गया,आतंकी बाघ ने एक युवक को उतारा था मौत के घाट।


उमरिया जिले के विश्वविख्यात बाँधवगढ टाइगर रिजर्व अंतगत मानपुर बफर परिक्षेत्र में बीते तीन माह से एक बाघ ने दहशत फैला रखी थी,बाघ लगातार गांबो के समीप घूम रहा था और सैकड़ों मवेशियों का शिकार कर चुका था,बीते 8 जनवरी को आतंकी बाघ ने ग्राम पटपरिहा  निवासी एक चरवाहे को मौत के घाट उतार दिया था,जिसके बाद पटपरिहा समेत दर्जन भर प्रभावित ग्रामो में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने बाघ को उस क्षेत्र से हटाने के लिए पार्क प्रबंधन से पुरजोर मांग की जिसके बाद पार्क प्रबंधन ने आतंकी बाघ को कैद करने की रणनीति बनाई और नौ जनवरी से ही हाथी दल के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में बाघ को ढूंढने की शुरुआत की गई।
आतंकी बाघ की लोकेशन पार्क प्रबंधन को तो मिल रही थी लेकिन रेस्क्यू टीम जब मौके पर पंहुचती बाघ वहां से नदारत हो जाता,आख़िरकार सात दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार को पार्क प्रबंधन के अधिकारियों को सफलता हासिल हुई जब बाघ को ट्रेंकोलाइज कर बेहोश किया जाकर पिंजरे में कैद कर लिया गया संयुक्त संचालक लवित भारती ने बताया है कि बफर क्षेत्र के गांवों में आतंक फैलाने वाले आतंकी बाघ को पार्क के सुरक्षित कोर क्षेत्र के जंगल मे छोड़ा गया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ