Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने सुनी आवेदकों की समस्यायें

 

उमरिया- साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने जिले भर से आए आवेदकों की समस्यायें सुनी तथा संबंधित अधिकारियों के माध्यम से कुछ समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया। 

 ग्राम सेमरिया से आए रामजी यादव ने शासकीय जमीन से रास्ता खुलवानें, मानपुर के ग्राम पंचायत दमोय से आए दुर्गेष मिश्रा ने सरपंच पति द्वारा भ्रष्टाचार किए जानें, फूलचंद राय ने ज्वालामुखी मंदिर रोड स्थित रेल्वे गेट के पास साफ सफाई करानें, छोटा सिंह शांति मार्ग उमरिया ने आवास मे आग लगने पर राहत राशि दिलाने, ग्राम लहंगी पोस्ट कोहका से आई सरिता सिंह परस्ते ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने चयन के पष्चात भर्ती आदेष दिलाने, अवकाश कोल रूझनिया ने दवाई कराने हेतु आवेदन दिया। इसी तरह निक्सन बघेल ने ग्राम हर्रवाह ने नक्सा तरमीम कराने, कल्लू बाई रमपुरी वार्ड नंबर चार ने अवरूद्ध रास्ता खुलवाने, केशव साहू नौगजा चंदिया ने सीमांकन के पश्चात जमीन खाली कराने, मोहन बर्मन बिलाईकांप ने पुत्र की बीमारी में चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने, हीरालाल प्रजापति मानपुर ने प्रचलित रास्ता खुलवाने संबंधी आवेदन किया। 

 जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने उपखण्ड कार्यालय मानपुर एवं पाली में चल रही जनसुनवाई की समीक्षा की। तथा संबंधित क्षेत्रों से आए लोगों के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देष दिए। मानपुर उपखण्ड में जनसुनवाई एसडीएम नेहा सोनी तथा पाली मे जनसुनवाई तहसीलदार रमेश परमार की उपस्थिति में खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा की गई। जिला स्तरीय जनसुनवाई में एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ