Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला प्रभारी मंत्री ने कन्या आदिवासी परिसर का किया औचक निरीक्षण

 विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ अनुशासन, संस्कार तथा सामान्य ज्ञान की भी शिक्षा देने के दिये निर्देश

उमरिया- प्रदेश शासन के आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं उमरिया जिले के प्रभारी राम किशोर कांवरे ने जिला मुख्यालय में ग्राम कछरवार में संचालित आदिवासी कन्या परिसर का औचक निरिक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डा के डी त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, दिलीप पांडे, प्रभारी सहायक आयुक्त भरत सिंह राजपूत, शाला के प्राचार्य उदय भान सिंह उइके, मण्डल संयोजक श्रवण चर्तुवेदी उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री ने कक्षा में पहुँच कर छात्राओं से क्लास टीचर का नाम पूंछा तथा हिन्दी एवं अग्रेजी में नाम दिखाकर देखा जो विद्यार्थियों ने सही लिखे, इसके बाद कक्षा 12  वीं के विद्यार्थियों से महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्य पाल के नाम पूंछे, जो सही बताया, मंत्री जी ने विद्यार्थियों से मिलने वाले भोजन तथा नाश्ता के समय पर मिलने की जानकारी ली, उन्होंने शाला परिसर की साफ सफाई रखने के निर्देश दिए,, आपने कहा कि देश में राष्ट्रपति, राज्यपाल तथा जनजातीय कार्य मंत्री आदिवासी समाज से हैं, प्रदेश सरकार आदिवासी समाज के कल्याण हेतु अनेकों योजनायें संचालित कर रही है, बेटियों को शिक्षा के अवसर दिया है, सभी सुविधाएं सरकार उपलव्ध करा रही है, सभी बच्चे खूब पढ़े तथा आगे बढे, आपने कलेक्टर को कन्या आदिवासी परिसर पहुँच मार्ग के निर्माण कराने के निर्देश दिए.

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ