उमरिया। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का मुख्य समारोह अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड उमरिया में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी। गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में परेड का निरीक्षण किया तथा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी ली। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, एवं स्कूली बच्चों द्वारा की जाने वाली पीटी प्रदर्षन का अवलोकन भी अतिथियों द्वारा किया गया। कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कार्यक्रम स्थल में मैदान एवं बैठक व्यवस्था से लेकर अन्य व्यवस्थाओ के संबंध में संबंधित नोडल अधिकारियों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही तथा आगें की कार्य योजना के संबंध में निर्देष दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, नगर निरीक्षक राघवेंद्र तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, जिला षिक्षा अधिकारी उमेष धुर्वे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ