Ticker

6/recent/ticker-posts

कृषि सीआरपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत ने उन्नत कृषि पर दिए टिप्स

 

उमरिया . मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला उमारिया के अंतर्गत सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र डाइट उमरिया में कृषि सीआरपी  का तीन दिवसीय  प्रशिक्षण कार्यक्रम  5 जनवरी से 7 जनवरी 2023  तक  आयोजित किया गया । प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कृषि सीआरपीयो  को कृषि की बैज्ञानिक तकनीकियों पर समझ बनना, जैविक खाद निर्माण,  जैविक कीटनाशक दवाओं का निर्माण, पोषण वाटिका निर्माण,व्यावसायिक सब्जी उत्पादन मिट्टी परीक्षण ,श्री विधि से धान उत्पादन एवं एस डब्लू आई विधि से गेहूं उत्पादन और धारवाड़ विधि से अरहर उत्पादन, लाइन से बुवाई,उन्नत उपकरण और बीज के बारे में मास्टर ट्रेनर द्वारा जानकारी प्रदान की गई।  प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती इला तिवारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक प्रमोद शुक्ला द्वारा कृषि सीआरपी  से प्रशिक्षण का फीडबैक लिया गया साथ ही कृषि सीआरपी को बताया गया कि स्वयं और अपने ग्राम के उन्नत कृषकों के साथ  कृषि के एकीकृत मॉडल को तैयार करे जिससे  अधिक से अधिक किसानों को  भ्रमण करके इनके लाभ और अधिक  उत्पादन के बारे में प्रेरित किया जा सके।मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि परंपरागत खेती की जगह औषधीय खेती और उद्यानिकी फसलों के रकबे को बढ़ाना चाहिए जिससे कृषको को अधिक लाभ मिल सके, कृषि लाभ का ब्यवसाय बन सके और कृषको की आय दोगुनी की जा सके। प्रशिक्षण में महेंद्र बारस्कर जिला प्रबंधक कृषि और रुही बेगम ने प्रशिक्षक की महती भूमिका निभाई ।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ