Ticker

6/recent/ticker-posts

जन जातीय कार्य मंत्री ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

 राष्ट्रीय भावनाओ से  रहा ओत प्रोत स्टेडियम

उमरिया- गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रदेष की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री जी का प्रदेश की जनता के नाम भेजे गये संदेश का वाचन किया। तत्पश्चात संयुक्त परेड का निरीक्षण किया गया एवं परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। परेड निरीक्षण मे कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी, ं पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, एवं परेड कमाण्डर रेखा सिंह ने साथ दिया।


 इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष सनत कुमार कश्यप, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, वनमण्डला अधिकारी मोहित सूद, पुलिस अधीक्षक पीटीएस डा. लक्ष्मी कुषवाहा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल, एसडीएम मानपुर नेहा सोनी, शंभूलाल खट्टर, नीरज चंदानी, दिनेश त्रिपाठी सहित जिले के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार, षिक्षक विद्यार्थी , व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 


 गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक  पीटी का प्रदर्षन किया गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में 6 स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इन प्रस्तुतियों ने दर्षकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं तथा उपलब्धियों पर प्रदर्षनी निकाली गई। परेड में 11 टीमों ने भाग लिया। परेड का संचालन आरक्षक निरीक्षक रेखा मनोज सिंह तथा उप कमाण्डर लता मेश्राम रही।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ