खेल से जीवन में अनुशासन आता है - पुलिस अधीक्षक खेल व्यक्ति को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य बनाते हैं - इला तिवारी
खेल व्यक्ति को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य बनाते हैं - इला तिवारी
उमरिया- खेलों इण्डिया कार्यक्रम के तहत टार्च मशाल रैली के शहडोल होते हुए उमरिया पहुंचने पर खलेसर नाके के पास जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, खिलाड़ियों, जन प्रतिनिधियों, व्यापारियों, युवाओं तथा पत्रकारों व्दारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया, यह विशाल रैली जय स्तम्भ, गांधी चौक होते हुए स्टेडियम पहुंची जहाँ जन सभा में बदल गयी, यहाँ पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, प्रभारी कलेक्टर इला तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह, राकेश शर्मा, धनुष धारी सिंह, नेहरू युवा केन्द्र उमरिया जिला युवा अधिकारी आदित्य सिंह, क्रीड़ा प्रभारी जितेंद्र सिंह , आर सी स्कूल प्राचार्य, एनसीसी प्रभारी, एनएसएस प्रभारी, कृष्णा झारिया,विभिन्न खेल क्लबों तथा खिलाड़ियों ने मशाल रैली का स्वागत किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने कहा कि खेलों से अनुशासन की सीख देते हैं, एक खिलाड़ी कभी गलत कार्यों में संलग्न नहीं हो सकता है, वह सदैव रचनात्मक कार्यों में समाज का सहयोगी रहता है
प्रभारी कलेक्टर इला तिवारी ने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ्य रहता है, जो शारीरिक एवं मानसिक स्थिति को सुद्रढ बनाता है, उमरिया जिले में खेलों की परम्परा रही है, हाकी, हैण्ड बाल, ब्हालीवाल, जूडो कराटे आदि खेलों में जिले के खिलाडिय़ों ने राष्ट्र स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है, इस अवसर पर रिकेश शर्मा तथा धनुष धारी सिंह ने भी विचार व्यक्त किये, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी प्रतिपाल सिंह ने कहा कि खेलों इण्डिया कार्यक्रम के तहत प्रदेश में 30 जनवरी से 11 फरवरी तक इन्दौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, मंडला, बालाघाट तथा खरगौन में 27 विधाओं की खेल प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी जो प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि हैं, कार्यक्रम का संचालन सुशील मिश्रा ने किया खेलों इण्डिया टार्च मशाल रैली उमरिया से जबलपुर के लिए खिलाड़ियों व्दारा रवाना किया गया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ