Ticker

6/recent/ticker-posts

KATNI - सुबह होते ही शुरू हो जाती है ट्रैफिक पुलिस की अवैध वसूली!

 


QARANTNEWS -KATNI -  कटनी जिले की यातायात पुलिस के कर्मी सुबह नोएंट्री बंद होने के बाद प्रतिदिन झिंझरी जेल के पास अपनी ड्यूटी बजाने के साथ-साथ बड़े वाहनों से वसूली करने का सिलसिला कई सालो से लगातार परंपरा जैसे चला आ रहा है। वर्तमान स्थिति की बात की जाए तो यातायात के प्रिय पुलिसकर्मी अब तो अलग से ही दो प्राइवेट बंदे अपने ड्यूटी स्थान पर तैनात करा कर रखे हैं और इनसे ही पूरी वसूली कराई जाती है और शाम ढलते ही इन्हीं अभी वसूली का कुछ हिस्सा दे दिया जाता है। आप खुद इस वीडियो को देख अंदाजा लगा सकते की ट्रैफिक पुलिस के साथ इन दो प्राइवेट लडको को।




वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले की जानकारी तो है लेकिन न जाने किन कारणों से इन ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर आज तक कार्यवाही क्यों नही हुई। हालाकि जिले के झिझरी जेल के पास जहा ट्रैफिक पुलिस खड़े होते है वहा पर पुलिस कंट्रोल रूम के कैमरे भी लगे हुए है जिससे बच कर ट्रैफिक पुलिस बकायदा प्रतिदिन यहां से निकलने वाले बड़े वाहनों से वसूली प्राइवेट दो लडको से चल रही है।



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ