KATNI - कटनी शहर में रामानुज संप्रदाय तोताद्री प्रमुख संत के शुभागमन पर निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश । तोताद्रि, नांगनेर दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है,यहां मंदिर में श्रीरामानुजाचार्य की मूल तोताद्रि गद्दी है,इसे मूलपीठ कहते हैं। यहाँ आचार्य का उपदंड, पीठ तथा शंख चक्र मुद्रायें आज भी सुरक्षित हैं। रामानुज संप्रदाय के 31वें संत का शुभागमन 31 जनवरी 2023 को श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर प्रांगण में होगा आगमन के उपरांत तोताद्रि संत का स्वागत के साथ ही भगवान श्री रंगनाथ स्वामी की पूजा अर्चना उपरांत प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा । निगमाध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा रामानुज संप्रदाय के 31वें संत जी के आगमन के पूर्व श्री रंगनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण करते हुए स्थल पर उपस्थित क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक को परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करनें हेतु निर्देशित किया साथ ही प्रकाश की उत्तम व्यवस्था किए जाने हेतु क्षेत्रीय उपयंत्री को भी निर्देश दिए । संत आगमन के शुभ अवसर पर मंदिर प्रांगण में साफ सफाई एवं उचित प्रकाश व्यवस्था रहे संतो का आगमन शहर के लिये गौरव की बात है ।
निरीक्षण के दौरान भगवानदास महेश्वरी ,किशन कुमार शर्मा,मथुरा प्रसाद सोनी,रामाधार गौतम रामकरण द्विवेदी सहित क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ