पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन (भारतीय पुलिस सेवा) के निर्देशन में कुठला पुलिस के द्वारा गत रात्रि अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। टी. आई. कुठला अरविंद जैन ने बताया कि गत रात्रि में थाना कुठला क्षेत्र के दो आदतन अपराधियों के द्वारा बड़ी मात्रा में शराब लेकर जाने की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई। सूचना पर टीआई कुठला अरविंद जैन द्वारा उपनिरीक्षक अरुण पाल सिंह, आरक्षक शमशेर सिंह, सत्येंद्र सिंह और अभय यादव की टीम लगाई गई। देर रात मोटरसाइकिल नंबर MP 21 MQ 7084 से चक्की घाट के पास लाला उर्फ बजरंग निषाद पिता बच्ची लाल निषाद उम्र करीब 22 साल निवासी कुशवाहा नगर कुठला और गोपाल निषाद पिता रतीलाल निषाद उम्र करीब 34 साल निवासी चक्की घाट कुठला को प्लास्टिक के तीन बड़े केन में कुल 66 लीटर हाथ भट्टी की बनी देसी महुआ शराब ले जाते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए युवकों के विरुद्ध धारा 34 (2) मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। लाला उर्फ बजरंग निषाद थाना कुठला का निगरानी बदमाश है जिसके विरुद्ध हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, चोरी, नकबजनी, मारपीट एवं मादक पदार्थ गांजा के करीब एक दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं एवं गत वर्ष जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर महोदय कटनी द्वारा विगत 6 माह के लिए जिला बदर की कार्रवाई की गई थी और कुछ दिनों पहले ही जिला बदर अवधि समाप्त हुई है। इसी तरह गोपाल निषाद के विरुद्ध भी चोरी न कब्जे में मारपीट एवं अवैध हथियार के 06 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन द्वारा पकड़े गए बदमाशों के विरुद्ध पुनः जिला बदर की कार्रवाई कराए जाने का निर्देश दिया है।
0 टिप्पणियाँ