नगर के विकास से ही जिला एवं प्रदेश का विकास होता है - पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह
उमरिया. नगर के विकास से ही जिला एवं प्रदेश का विकास होता है। इसके लिए आवश्यक है कि नगरवासी शासन की योजनाओं का लाभ लेने हेतु आगें आएं और योजनाओं का लाभ लेते हुए सशक्त बनें। उक्त उदगार पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद श्री ज्ञान सिंह ने बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के खुदरगवां वार्ड क्रमांक 1 नगर परिषद नौरोजाबाद में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा 20 वे दिन खुदरगवा पहुंची है। विकास यात्रा के दौरान जनता के हित को ध्यान मे रखते हुए विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं षिलान्यास किया गया है।
उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से केंद्र एवं प्रदेष की सरकार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम छोर तक के व्यक्ति को शासन योजनाओं का लाभ पहुंचाकर पहली पंक्ति में लाने का कार्य कर रही है। हर वर्ग के लिए हितग्राही मूलक योजनाएं संचालित की जा रही है , जिसका लाभ लेकर जीवन में परिवर्तन में लाया जा सकता है।
आपनें कहा कि उद्यमी विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना का लाभ युवा रोजगार देने वाला बन गया है। युवा उद्योग स्थापित कर स्वयं तो अपनी आजीविका चला रहे है, साथ ही अपने उद्योग अन्य व्यक्तियों को रोजगार देकर उनकी आजीविका चलाने में भी सहायक सिद्ध हो रहे है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में स्वरोजगार स्थापित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह , निकाह योजनाओं का संचालन गरीब परिवारों की बिटियों का विवाह घर जैसे वातावरण में कराया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक जोड़े पर 55 हजार रूपये की राशि शासन द्वारा खर्च की जा रही है। इसी तरह लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री भू आवासीय योजना, स्वामित्व योजना, ग्रामीण आजीविका मिषन के माध्यम से स्व सहायता समूहों के गठन , उचित मूल्य की दुकान से सस्ते दर पर राषन उपलब्ध कराया जा रहा है।
विकास यात्रा के दौरान वार्ड क्रमांक 1 खेरमाता मंदिर के पास 610 मीटर सीसी रोड , वार्ड क्रमांक 2 में 75 मीटर सीसी रोड का षिलान्यास ,वार्ड क्रमांक 3 के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मनीष सिंह सहित अन्य जनप्र्रतिनिधि उपस्थित रहे। विकास यात्रा का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष कुशल सिंह. जनपद सदस्य बेला बाई सैय्याम, मनीष सिंह. योगेश द्विवेदी. इंद्रपाल सिंह. राकेश द्विवेदी. राम मिलन यादव. विलोक नाथ दाहिया. किसान मोर्चा महामंत्री विनय सिंह. मुख्य नगर परिषद अधिकारी किसन सिंह ठाकुर. एवं नगर परिषद के समस्त पार्षद गण सहित सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.।
(अंजनी रैये की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ