110 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से लघुवनोपज संघ तथा लंदन की फारेस्ट कंपनी ओ फारेस्ट के बीच हुआ एम ओ यू
उमरिया . जिले का महुआ लंदन की कंपनी ओ फारेस्ट व्दारा 110 रूपये की दर लघु वनोपज संघ उमरिया के साथ कलेक्टर उमरिया डा के डी त्रिपाठी तथा वन मण्डलाधिकारी मोहित सूद की उपस्थिति में कंपनी के प्रतिनिधियों के ओ कंपनी के डायरेक्टर अनिल पटेल, वैज्ञानिक डा सैम सैम रजिया के मध्य एम ओ यू हुआ, अब तह कंपनी 100 टन महुआ खरीदेगी, कंपनी के अधिकारियों ने जिला प्रशासन तथा वन अमले के साथ ग्राम मगर धरा, अचला तथा करकेली में महुआ संग्राहकों से मुलाकात की तथा जानकारी प्राप्त की। अनु विभागीय अधिकारी वन कुलदीप त्रिपाठी ने महुआ संग्राहकों से नेट के माध्यम से संग्रहण करने तथा सोलर पैनल से महुआ सुखाने की तकनीक की जानकारी दी जिससे महुआ में दाग नही लगे, साथ ही पैकेजिंग की भी जानकारी दी गयी, इस अवसर पर क्रषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक,वन यूनियन भोपाल से आये अधिकारी उपस्थित रहें।
(अंजनी राय की रिपोर्ट
)
0 टिप्पणियाँ