Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक बांधवगढ़ के नेतृत्व में कोहका 82 से प्रारंभ हुई विकास यात्रा

 प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का आवास बनाने का सपना हो रहा पूरा - विधायक बांधवगढ़ 

उमरिया- बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोहका-82 से विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह के नेतृत्व में विकास यात्रा प्रारंभ हुई। विकास यात्रा का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान ग्राम कोहका- 82 में तीन लाख रूपये की लागत का जन चौपाल निर्माण कार्य का भूमिपूजन, 12 लाख रूपये की लागत के परलोकेशनल टैंक निर्माण का भूमिपूजन, 5.45 लाख रूपये की लागत के नाली निर्माण का भूमिपूजन, 12.40 लाख रूपये की लागत के स्टाप डैम निर्माण घोघरा नाला ग्राम लहंगी का भूमिपूजन, 5.92  करोड़ रूपये की लागत की कोहका से दुलहरी तक 5 किमी मार्ग का शिलान्यास, 2.62 करोड़ रूपये की लागत की करनपुरा से कनेरी तक 2.50 किमी मार्ग का षिलान्यास किया गया। 

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बांधवगढ़ श्री शिवनारायण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से कच्चे घर  पक्के आवासों में बदल रहे है। ऐसे परिवार जो खेती, मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है, उनका भी सपना होता है कि सिर पर पक्की छत हो, लेकिन आर्थिक मजबूरियो की वजह से उनका यह सपना कभी पूरा नही हो पाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में पक्के आवासों का निर्माण कराया जा रहा है। छत के पक्की हो जाने पर बरसात के दिनों में होने वाली परेशानियों से भी छुटकारा मिल गया है।

  उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से बुजुर्गो को तीर्थ कराया जा रहा है। लाड़ली लक्ष्मी योजना, आहार अनुदान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान कार्ड, संबल कार्ड, मुख्यमंत्री बाल आर्षीवाद जैसी अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन कर लाभ दिया जा रहा है।  किसानों के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सोसायटी के माध्यम से शून्य प्रतिषत पर ऋण प्रदाय किया जा रहा है। जिस प्रकार बैगा समाज की महिलाओं को आहार अनुदान योजना के तहत एक हजार रूपये प्रति माह प्राप्त हो रहा है, उसी तरह लाड़ली बहना योजना के तहत ऐसी महिलाएं जो शासकीय नौकरी में नही है अथवा आयकर दाता नही है, उन्हें एक हजार रूपये प्रतिमाह दिये जायेगे। इसके आगामी माह से कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।

 कार्यक्रम में .एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार, जनपद सी,ई,ओ के के रैकवार, तहसीलदार पंकज नयन तिवारी राजेश सिंह पवार, जिला पंचायत सदस्य मीना सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कैलाश सिंह, योगेश द्विवेदी, पुरूषोत्तम सिंह, राजेन्द्र विश्वकर्मा, संग्राम सिंह, तीरथ सिंह,इन्द्रपाल सिंह, नत्थू सिंह,सरपंच चमेली सिंह,सरपंच बुद्धसेन सिंह, शैलेन्द्र सिह, विश्राम कोरी, सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। विकास यात्रा का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओ से संबंधित हितलाभ का वितरण भी हितग्राहियों को किया गया। विकास यात्रा के दौरान बुजुर्गो का सम्मान विधायक श्री शिवनारायण सिंह के द्वारा किया गया। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ