प्रदेश सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासकीय योजना का लाभ पहुंचाकर उनके जीवन में खुशहाली लाना चाहती है उमरिया .प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विकास यात्रा शुरू कराई गई है जिसमें शासन , प्रषासन, जनप्रतिनिधि एक साथ गांव में बैठकर जनता की समस्याओं का निराकरण कर रहे है। ये विचार प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह एवं मानपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री मीना सिंह ने जनपद पंचायत मानपुर के ग्राम लखनौटी में विकास यात्रा की शुरूआत में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह, एसडीएम मानपुर नेहा सोनी, बालक दास पटेल, सीईओ जनपद पंचायत राजेंद्र शुक्ला, सरपंच लखनौटी श्यामबाई बैगा सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
जन जातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने कहा कि अभी तक प्रदेष सरकार बैगा जन जाति के महिला परिवार मुखिया को पोषण आहार हेतु एक हजार रूपये की राशि दी जा रही है । विगत 29 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने अमरकंटक में प्रवास के दौरान प्रदेष की सभी महिलाएं केवल आयकर दाता एवं नौकरी करने वाली महिलाओं को छोड़कर एक हजार रूपये प्रतिमाह अनुदान देने की घोषणा की । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च से इस लाड़ली बहना योजना का लाभ महिलाओं को मिलने लगेगा। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा किसानों , युवाओं, श्रमिक वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है।
सषक्त नारी से सशक्त समाज का निर्माण होता है। मां बच्चे की प्रारंभिक शिक्षक होती है। वह जैसे संस्कार बच्चों को देती है । बच्चा वैसा ही बनता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने बेटियों , महिलाओं के सषक्तिकरण के लिए अनेकों प्रयास शुरू किए है। जब मां गर्भ धारण करती है तो उसकी जांच के बाद आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीयन किया जाता है , उसके बाद गर्भ काल में चार हजार रूपये की मदद प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से दी जाती है। नवजात के जन्म पर 12 हजार रूपये की मदद शासन द्वारा दी जाती है। अगर बेटी जन्म लेती है तो लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जाता है , इसके बाद बेटियों की पढ़ाई के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना के माध्यम से कक्षा 6, 8, 10, 12 में छात्रवृत्ति , गांव की यदि बेटी प्रथम श्रेणी से उर्त्तीण होती है तो उसे गांव की बेटी योजना के तहत षिक्षा हेतु पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यदि बेटियां उच्च संस्थानों में प्रवेष पाती है तो उनके पढ़ाई की फीस सरकार भरती है। मुख्यमंत्री कन्या दान विवाह एवं निकाह योजना के तहत 51 हजार रूपये की सामग्री नव वर वधु को सामूहिक विवाह के माध्यम से दिए जा रहे है। सरकार द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिषत आरक्षण दिया गया है, इसके साथ ही पुलिस एवं शिक्षको ंकी भर्ती में महिलाओं को आरक्षण दिया गया है। सरकार की नीति बदौलत ही महिलाएं घूंघट से बाहर निकलकर राजनैतिक , प्रशासनिक , चिकित्सा, शौन्य सेवा, पायलट, पर्वतारोहण आदि के क्षेत्र में सफलताएं अर्जित की है।
जन जातीय कार्य मंत्री ने बताया कि विकास यात्रा के माध्यम से राजस्व संबंधित शिकायते, नामांतरण बंटवारा, फौती नामांतरण, नक्षे में सुधार सीमांकन, आदि से संबंधित प्रकरणों का भी निराकरण किया जाएगा। इसके साथ ही राजस्व अमले द्वारा बी- 1 का वाचन किया जाएगा। उन्होंने जल जीवन मिषन , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के अधिकारियों को ग्रीष्म काल में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करानें हेतु हैण्डपंपों एवं नल जल योजनाओं की मरम्मत के निर्देश दिए। इसके पूर्व उन्होंने मां सरस्वती की पूजा अर्चन तथा कन्या पूजन के साथ विकास यात्रा का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह, एसडीएम मानपुर नेहा सोनी, बालक दास पटेल, मौजीलाल चौधरी, सीईओ जनपद पंचायत राजेंद्र शुक्ला, सरपंच लखनौटी श्यामबाई बैगा सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ