ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करना विकास यात्रा का लक्ष्य- जन जातीय कार्य मंत्री
उमरिया . ग्रामीणों को शासकीय योजनाओ से लाभान्वित करना विकास यात्रा का लक्ष्य है। विकास यात्रा गांव गांव जा रही है। विकास यात्रा के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही हितलाभों का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीणों से विकास यात्रा के माध्यम से आवेदन प्राप्त किए जा रहे है ,जिन्हें भी लाभान्वित करनें का कार्य किया जा रहा है। उक्त उद्गार जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुंदरदादर में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया गया।
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है। किसान अच्छे तरीके से खेती किसानी का कार्य कर सके, एवं उन्हें साहूकारों से कर्ज नही लेना पड़े , इसके लिए सोसायटी के माध्यम से जीरो प्रतिषत पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा हैं । इसी तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से सालाना 10 हजार रूपये की राषि दी जा रही है। योजना का लाभ किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए ग्रामीण आजीविका मिषन के माध्यम से समूहों का गठन किया जा रहा है। महिलाएं स्व सहायता समूहों से जुड़कर खेती किसानी, मनिहारी, किराना दुकान एवं अन्य गतिविधियांें का संचालन कर परिवार के संचालन में अपनी महती भूमिका अदा कर रही है।
उन्होंने कहा कि पीएम स्व निधि योजना एवं मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के माध्यम से 10 हजार रूपयें का ऋण सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी तरह उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिसका लाभ लेकर बेरोजगार युवा अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते है और दूसरों को भी रोजगार दे सकते है। गरीब परिवारों को रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास की सुविधा दी जा रही है। महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, जन धन खाते खोले गये है। मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से प्रदेष भर की माताएं जो आयकर दाता नही है, तथा शासकी सेवा मे ंनही है को लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार रूपये प्रतिमाह हस्तांरित किया जाएगा। इस अवसर पर आपने विभिन्न योजनाओं लाड़ली लक्ष्मी योजना, पेंषन योजनाओं, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया।
विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान दिलीप पाण्डेय, जन अभियान परिषद के खण्ड समन्वयक रवि शुक्ला एवं उनकी टीम, ग्राम पंचायत सरपंच गुलाब बाई सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे.
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ