खेल में मिली हार से निराश न हो बल्कि खेल में और अच्छा निखार लाये-विधायक
उमरिया।अखिल भारतीय पैरा डाइज गोल्ड कप क्रिकेट महा संग्राम का शुभारंभ विधायक बाँधवगढ़ श्री शिव नारायण सिंह ने अमर शहीद स्टेडियम ग्राउंड में किया । इस अवसर पर कलेक्टर श्री कृष्ण देव त्रिपाठी, अध्यक्ष पैराडाइज गोल्ड कप राकेश शर्मा, संग्राम सिंह, स्याम बगड़िया,शम्भू दयाल शर्मा, राकेश राउत, अजय सिंह, बी डी अग्रवाल, मान सिंह, नीरज चंदानी, दिनेश त्रिपाठी सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
विधायक बाँधवगढ़ शिव नारायण सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय पैरा डाइज गोल्ड कप क्रिकेट महा संग्राम का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता रहा है । इस खेल में बड़ी बड़ी टीमें हिस्सा लेती रही है और अपने खेल का प्रदर्शन करती रही हैं । आपने खिलाड़ियों से कहा कि खेल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेले , खेल में मिली हार से निराश न हो बल्कि खेल में और अच्छा निखार लाये ।
कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने कहा कि इस छोटी सी जगह पर खेल के बड़े आयोजन होना जिले के लिए गौरव की बात है । उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। खेल खेलने से जहाँ एक ओर शरीर स्वास्थ्य रहता है वही दूसरी ओर शरीर मे एक नई ऊर्जा का विस्तार होता है। खेलो में हार जीत मायने नही रखती है । पूरे मनोयोग के साथ खेले गए खेल से जीत निश्चित रूप से मिलती है ।
इस अवसर पर अध्यक्ष पैराडाइज गोल्ड कप राकेश शर्मा ने बताया कि 12 फरवरी से लगातार 13 दिनों तक मैच आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान इस उमारिया के स्टेडियम ग्राउंड में बड़ी बड़ी टीम हिस्सा लेकर अपने खेल का जौहर दिखाएगी। आज प्रथम दिन नागपुर एवं छत्तीसगढ़ की टीम के मध्य 30-30 ओवर का मैच का आयोजन किया जा रहा । आगामी दिनों मैच के दौरान अधिकतम 40 ओवर तक मैच खेले जाएंगे। उन्होंने नगर के खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे आयोजित क्रिकेट खेल को देखने अवश्य पहुँचे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में विधायक बाँधवगढ़ शिव नारायण सिंह, कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने नागपुर एवं छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । टॉस जीतने के बाद नागपुर ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया । पहले दिन 30 ओवर का मैच खेला गया । इस दौरान मैदान में विधायक बाँधवगढ़ शिव नारायण सिंह, कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने भी बैटिंग एवं बॉलिंग करके खेल का आनंद उठाया। मैच का आंखों देखा हाल अरूण गुप्ता द्वारा बताया गया ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ