उमरिया । जिले के दक्षिण पूर्व कोल्ड लिमिटेड जोहिला क्षेत्र में कोयले के अवैध उत्खनन को रोकने तथा इनसे होने वाली मानवीय दुर्घटनाओं से बचने हेतु एसईसीएल जोहिला क्षेत्र, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं खनिज विभाग मिलकर संयुक्त कार्यवाही संचालित करें। यह निर्देश कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने कोयले के अवैध उत्खनन को रोकने हेतु आयोजित बैठक में दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, जी एम एसईसीएल जोहिला क्षेत्र , संभागीय अधिकारी खनिज, जिला खनिज अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जितेंद्र जाट, नायब तहसीलदार पंकज नयन तिवारी, नगर निरीक्षक नौरोजाबाद, उमरिया, पाली तथा एसईसीएल के मैनेजर, सब एरिया मैनेजर उपस्थित रहें।
कलेक्टर ने कहा कि जोहिला क्षेत्र में बंद पुरानी खदानों तथा रैट होल करके कोयले के अवैध उत्खनन को रोकने हेतु सुरक्षात्मक ऐहतिहाती कदम उठानें के सभी आवष्यक प्रबंध किए जाएं, इसके लिए एसईसीएल सुरक्षा कर्मियों का दल बनायें, ड्रोन कैमरे से मॉनीटरिंग की जाएं। ऐसे स्थान चिन्हित किये जाने जहां से कोयले का अवैध उत्खनन किया जा रहा हो। सीसी टीव्ही कैमरें लगाकर मॉनीटरिंग की जाए तथा अवैध उत्खनन वाले संभावित क्षेत्रो में गश्त व्यवस्था लागू की जाए, इसके साथ ही जो पुरानी खदानें बंद हो चुकी है उनके मुहाड़े माईन क्लोजर प्लान के अनुसार बंद कराये जाएं। साथ ही अवैध उत्खनन के जो नए स्थान चिन्हित किए गए है उन्हें भी अनिवार्य रूप से बंद कराया जाए। आपनें कहा कि कोयले के अवैध व्यापार में संलग्न लोगों या संगठन अथवा परिवहन करने वाले लोगो की जानकारी संबंधित थानों अथवा पुलिस अधीक्षक या कलेक्टर को सीधे दी जा सकती है।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हां ने कहा कि अवैध उत्खनन को रोकने के लिये जिले में संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। जिला प्रषासन एवं पुलिस हर आवष्यक सहयोग देने के लिए तत्पर है। महा प्रबंधक एसईसीएल द्वारा बताया गया कि जोहिला क्षेत्र में पुरानी खदानों को बंद किया गया था, लेकिन अवैध खुदाई करने वाले लोगों द्वारा उनके मुहाड़े खोदकर नष्ट कर दिए गए । प्रबंधन द्वारा महुआर सहित गजरानाला के पास तथा ओदरी में सोननदी के पास रैक होल चिन्हित किए है जिनमें अवैध उत्खनन होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि एसईसीएल जोहिला क्षेत्र द्वारा इन चिन्हित स्थानों से अवैध उत्खनन रोकने हेतु सुरक्षा मापदण्डों के अनुरूप खदानों की सीलिंग की जाएगी।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ