कटनी शासकीय मेडिकल कॉलेज को लेकर जन जागृति अभियान को , कटनी जिले की अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों व अन्य सभी तहसीलों तक भी ले जाया जाएगा, जिले के सभी तहसीलो की जनता को जागरूक किया जाएगा, एवं हज़ारों की संख्या में पोस्ट कार्ड भी सभी तहसीलों से भरवाये जाएंगे, प्रयास टीम का प्रयास, सभी विधानसभा क्षेत्रों के स्थानीय विधायक महोदयों से मिल कर ज्ञापन सौंपने कर मेडिकल कॉलेज की मांग करने का भी रहेगा।
कल रविवार को, मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज को लेकर जागरूकता को तहसीलों तक ले जाने के लक्ष्य के साथ कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन टीम, कैमोर तथा विजयराघवगढ़ का दौरा करेगी, इस दौरान टीम सदस्यों द्वारा स्थानीय लोगों को मेडिकल कॉलेज के महत्व व आवश्यकता से अवगत कराया जाएगा, साथ ही स्थानीय आम जनों से पोस्ट कार्ड भी भरवाये जाएंगे, इसके अलावा बैनर पोस्टर आदि भी लगाकर, मुहिम का विस्तार किया जायेगा, ताकि कटनी जिले की 13 लाख जनता तक कटनी मेडिकल कॉलेज को लेकर जनजागृति फैलाई जा सके, साथ ही विजयराघवगढ़ व कैमोर क्षेत्र की जनता के शासकीय मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता व महत्व को लेकर उनके भी विचारों को जानने का प्रयास किया जाएगा।
कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन टीम की ओर से 20 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल कल सुबह सुबह विजयराघवगढ़ रवाना होगा, जिसमे अध्यक्ष सुयश पुरवार, नफासत खान, शंकर साधवानी , प्रेम हेमनानी, जगदीश तिवारी, रीतेश सागर, गीतांशु नागवनी, कृष्णा सागर, राकेश पाखरानी, रोहित पांडेय, मनोज प्यासी, मोहित सेंधिया, विशाल नागपाल, राहुल भदौलिया, अमर राजपालानी, जग्गी आहूजा, देवेंद्र ताम्रकार, रोशन फेरवानी, श्रीमती माधुरी सिंह, मिककी रोहरा, झंकार सोनी, दीपक दुबे, व समिति के अन्य सदस्य उक्त कार्य के लिए उपस्थित रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ