उमरिया-प्रदेश सरकार द्वारा विशेष पिछड़ी जन जाति बैगा एवं सहरिया परिवारों के लिए आहार अनुदान योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के माध्यम से इन परिवारों की महिला मुखिया को एक हजार रूपये का अनुदान प्रदेश सरकार के जन जातीय कार्य विभाग द्वारा उनके खाते में प्रतिमाह अंतरित किया जाता है।
उमरिया जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है। जिले में प्रमुख रूप से गोंड, बैगा तथा पनिका जन जातियां पाई जाती है। वर्तमान में जिले में बैगा जनसंख्या 82000 है । बैगा समाज जन जातीय समाज का ऐसा समाज है जो खेतों एवं जगलो में एकांत में रहना ज्यादा पसंद करते है, बीमारी की दशा मे झाड- फूँक का ज्यादा उपयोग करते थे किन्तु मध्यप्रदेश शासन की योजना आहार अनुदान योजना का अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है । आहार अनुदान योजना से जो बैगा महिलाओं के छोटे-छोटे बच्चे है उन्हें कुपोषण से मुक्ति तो मिल ही रही है साथ ही साथ जो महिलाए इस योजना का लाभ प्राप्त कर रही है। उनके दैनिक जीवन की छोटी मोटी आवश्यकताओं की पूर्ति भी हो रही है उमरिया जिले में वर्तमान ऑकडो के अनुसार 23177 परिवारों की महिला मुखिया इस योजना से लाभान्वित हो रही है । विकास यात्रा के माध्यम से बैगा जन जातीय के लोगों के समुचित विकास तथा जो महिलाएं आहार अनुदान योजना के लाभ से वंचित रह गई है उन्हें लाभान्वित करने हेतु विशेष अभियान कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी के मार्गदर्षन में संचालित किया जा रहा है.
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ