उमरिया।जिले में बंद पड़ी कोयला खदानों से कबाड़ चोरी करने वाले गिरोह ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है घटना जिले के बीरसिंहपुर पाली स्थित बन्द पड़ी कोयला खदान की है जहां दर्जन भर चोर गिरोह के सदस्यों ने कबाड़ चोरी कि नीयत से रविवार-सोमवार की दरिमियानी रात घुसे इसी बीच खदान की रखवाली में जुटे सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो चोर गिरोह हमलावर हो गए और चाकू रॉड एवं डंडों से सीआईएसएफ के जवानों के ऊपर हमला कर दिया,इस हमले में जवान अंकित जाट और संजीव लोधी बुरी तरह घायल हो गए,घटना की जानकारी के बाद प्रबंधन और पुलिस की टीम मौके पर पंहुची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में इलाज हेतु लेकर आई जहां अंकित जाट की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सको ने उसे हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज शहडोल के लिए रेफर कर दिया है,घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारीयीं की टीम आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है एसपी प्रमोद सिन्हा ने बताया है कि अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध आईपीसी की विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर तलाश की जा रही है,वहीं घायल जवान संजीव लोधी ने एसईसीएल प्रबंधन ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है उनके द्वारा खदानों में चोर गिरोह सक्रिय होने की कई बार सूचना दी गई लेकिन बन्द पड़ी खदानों किं सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने कोई उपाय नही किये गए,बता दें हमलावरों ने जवान अंकित जाट के ऊपर चाकू से दर्जनों वार किए हैं जिनकी हालात नाजुक बनी हुई है
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ