उमरिया - प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई विकास यात्रा के दौरान कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में नवाचार शुरू किए गए है। विकास यात्रा के माध्यम से आदिवासी विकासखण्ड पाली में स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए संपूर्ण स्वास्थ्य चेकअप कार्यक्रम चलाकर हेल्थ रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस कार्य हेतु 30 दलों का गठन किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग का मैदानी अमला शामिल है। पाली विकासखण्ड में स्कूलों की संख्या 195 है, जिसमें दर्ज बच्चों की संख्या 16 हजार 154 है। विकास यात्रा के दौरान चलाये गये अभियान में 20 जनवरी तक 52 स्कूलों में 69 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही 5177 विद्यार्थियों की आभा आईडी भी बनाई गई। संपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 6121 विद्यार्थियों की हीमोग्लोबिन जांच की गई जिसमें 2282 विद्यार्थियों के हीमोग्लोबिन 11 ग्राम से कम पाया गया तथा 409 विद्यार्थियों का हीमोग्लोबिन 8 ग्राम से कम पाया गया। अभियान के दौरान 4955 विद्यार्थियों का सिकल सेल टेस्ट कराया गया जिसमें 231 विद्यार्थी पाजीटिव पाये गये।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ