छठवें दिन सांई पैरामेडिकल कॉलेज के छात्रों ने श्रमदान में अजमाएं हांथ
उमरिया- उमरार नदी पुर्नजीवन अभियान गति पकड़ता जा रहा है। अब अभियान में पुरूष महिला के साथ साथ युवा तरूणाई भी शामिल हो गई है। जिला प्रषासन द्वारा नदी पुर्नजीवन अभियान के तहत उमरार नदी सफाई अभियान के छठवें दिन कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सांई पैरामेडिकल कॉलेज उमरिया के युवाओं ने श्रमदान किया।
इस अभियान में कलेक्टर स्वयं दैनिक रूप से प्रातः 7.30 बजे पहुंचकर श्रमदान करते है, उनके साथ तहसीलदार बांधवगढ़ असवनराम चिरामन, जिला खनिज अधिकारी फरहद जहां, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, उपयंत्री प्रदीप गुप्ता, नगर पालिका का स्टाफ, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवशंकर शर्मा , शहरी आजीविका परियोजना के सिटी मैनेजर श्रवण पटेल , नेहरू युवा केंद्र से आदित्य सिंह, कीर्ति सोनी, बाबूलाल भिवानिया, अखिलेश त्रिपाठी , ऋषि रिछारिया उपस्थित रहे।
श्रमदान के लिए नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक आदित्य सिंह इस अभियान के संयोजक है। जिनका मोबाइल नंबर 7017332421 है। इसके साथ ही जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक षिव शंकर शर्मा जिनका मोबाइल नंबर 8989125511 तथा शहरी आजीविका मिशन के सिटी प्रबंधक श्रवण पटेल जिनका मोबाइल नंबर 9340597951 से संपर्क कर प्रायोजक संस्थाएं श्रमदान के लिए संपर्क कर सकती है तथा श्रमदान दिवस का आरक्षण पूर्व से ही करा सकती है। 25 फरवरी को मध्यप्रदेश फर्मासिस्ट संघ उमरिया की टीम द्वारा श्रमदान किया जाएगा।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ