यज्ञ नारायण ने वन विभाग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में 140 गोल्ड मैडल किए है अर्जित
उमरिया- बचपन में पिता की डांट से डरकर दौड़कर घर पहुंचने वाले वन उप मण्डल उमरिया में पदस्थ यज्ञ नारायण सेन 59 वर्ष की उम्र में वन विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिताओं में दौड़ तथा तेज चाल में स्वर्ण पदक अर्जित कर जिले का नाम रोषन कर रहे है।
यज्ञ नारायण सेन जिले के उप वन मण्डल उमरिया में सहायक ग्रेड- 3 के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि बचपन में पिता की डांट से बचने के लिए स्कूल तथा घर के काम दौड़ कर किया करते थे। आगें चलकर दौड़ना तथा तेज चलना आदत बन गई। पिता के आर्षीवाद को हमने अपनी पूंजी बना ली। नौकरी में आने के बाद वन विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेना प्रारंभ किया। भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता में 25 किमी दौड़, 10 किमी पैदल चाल, 5 किमी दौड़ के अलावा 1500 मीटर तेज चाल में प्रथम स्थान अर्जित किया। इस सफलता के बाद मेरा चयन आगामी 9 मार्च को पंचकुला हरियाणा मे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि अब तक 35 से अधिक प्रतियोगिताओ मे भाग लिया है जिसमें 140 गोल्ड मैडल अर्जित किए है। यह नारायण सेन बचपन की तरह आज भी पूरी गति के साथ प्रतियोगिता में शामिल होते है। उन्होंने अपनी बचपन की यादों को साझा करते हुए बताया कि नवरात्र के त्यौहार में मां शारदा के दर्षन के लिए पैदल मैहरा धाम पहुंचे थे । कटनी पीर बाबा से सुबह 6 बजे दर्षन के लिए निकले तथा उसी दिन सायं 8 बजे मैहर पहुंचकर मां शारदा के आरती में भाग लिया। उनकी इस उपलब्धि पर वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद तथा उप वनमण्डलाधिकारी कुलदीप त्रिपाठी ने बधाई दी है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ