उमरिया-उमरार नदी के पुर्नजीवन हेतु जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए अभियान में समाजिक एवं व्यापारिक संगठन स्वयं सेवी संस्थाएं तथा युवाओं तथा महिलाओं की लगातार भागीदारी बढ़ती जा रही है। अभियायन के 11वें दिन खलेसर वार्ड के निवासियों ने भी नदी पुर्नजीवन अभियान में श्रमदान कर सहभागिता निभाई। कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी के नेतृत्व में ज्वालामुखी घाट में ज्वाला सेवा संस्था एवं खलेसर घाट पर रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के युवाओं एवं खलेसर वार्ड के वार्डवासियों ने श्रमदान किया।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने भीमराव अंबेडकर पार्क का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान गंदगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नियमित साफ सफाई करानें के संबंध में निर्देश दिए।
इस अभियान में कलेक्टर स्वयं दैनिक रूप से प्रातः 7.30 बजे पहुंचकर श्रमदान कर रहे है। कलेक्टर ने कहा कि नदियो का पुर्नजीवन एवं संरक्षण हम सबका सामूहिक दायित्व है। इस कार्य में सभी से सहयोग का आव्हान करते हुए आपनें सामाजिक दायित्व का निर्वहन करनें की अपेक्षा समाज के सभी वर्ग, व्यापारी, सामाजिक एवं धार्मिक संगठन, शासकीय, अषासकीय संस्थाओं, पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों से की है।
ज्वालामुखी घाट के श्रमदान में तहसीलदार बांधवगढ़ असवनराम चिरामन, जिला खनिज अधिकारी फरहद जहां, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, उपयंत्री प्रदीप गुप्ता, नगर पालिका का स्टाफ, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक षिवषंकर शर्मा ,बाबू लाल भिवानिया, कीर्ति सोनी, ऋषि रिछारिया, संजय तिवारी, पार्षद सविता सोंधियां, ज्वाला सेवा संस्था ने श्रमदान किया। जवालामुखी घाट में मशीन के माध्यम से भी नदी के सरपट को निकाला गया। इसी तरह खलेसर घाट के श्रमदान में वन परिक्षेत्राधिकारी कुलदीप त्रिपाठी, रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य सीबी सोधियां, आदर्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डा एम एन स्वामी, संजीव शर्मा, शहरी आजीविका परियोजना के सिटी मैनेजर श्रवण पटेल सहित वार्डवासी, शहीद मंसूरी, कृष्ण कुमार यादव, सरोज दुबे, मुन्नी गुप्ता , पुष्पाजलि दुबे, वंदना विश्कर्मा, पूजा विश्वकर्मा, कुसुम कोरी, संतोष गुप्ता, राषिद शेख, प्राचार्य हंसवाहिनी स्कूल आर पी राय, अषोक अग्रवाल, गजानंद गिरी गोस्वामी, आषीष गुप्ता, सुधीर गुप्ता, अल्लाउदीन एवं महाविद्यालय के एन एस एस ग्रुप के छात्रों ने श्रमदान किया।
श्रमदान के लिए नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक आदित्य सिंह इस अभियान के संयोजक है। जिनका मोबाइल नंबर 7017332421 है। इसके साथ ही जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक षिव शंकर शर्मा जिनका मोबाइल नंबर 8989125511 तथा शहरी आजीविका मिषन के सिटी प्रबंधक श्रवण पटेल जिनका मोबाइल नंबर 9340597951 से संपर्क कर प्रायोजक संस्थाएं श्रमदान के लिए संपर्क कर सकती है तथा श्रमदान दिवस का आरक्षण पूर्व से ही करा सकती है। 29 फरवरी को नेहरू युवा केंद्र की टीम द्वारा श्रमदान किया जाएगा।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ