Ticker

6/recent/ticker-posts

छोटी पाली ग्राम मे नल से घर घर में मिल रहा है स्वच्छ पेयजल

 

उमरिया-जल जीवन मिशन के माध्यम से सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर को नल से जल देने का लक्ष्य रखा है। ग्रामीण क्षेत्रो इस सुविधा का तेजी से विस्तार हो रहा है। जिले के करकेली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत छोटी पाली में ग्रामीणों को नल से जल मिलने लगा है। छोटी पाली गांव के रामसुहावन रैदास ने बताया कि करनपुरा सामूहिक नल जल योजना के माध्यम से गांव में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु पानी की टंकी बनाई गई है। गांव के 216 घरों में नल का कनेक्षन दिया जा चुका है। जल पहुंचाने तथा रख रखाव की जिम्मेदारी ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति द्वारा निर्वहन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा नल से जल प्राप्त करने हेतु 60 रूपये मासिक जलकर लगाया गया है। वर्तमान में जल जीवन मिषन द्वारा जलकर का भुगतान किया जा रहा हैं। 

 राम सुहावन रैदास ने बताया कि नल से शुद्ध पेयजल मिलने लगा है। जिससे गंदे पानी से होने वाली बीमारियों , पेचिस, टाईफाईड तथा पेट के दर्द एवं दांतो की खराबी से मुक्ति मिल गई हैं। बीमारियों के इलाज में होने वाले व्यय की बचत के साथ ही महिलाओं को पानी भरकर लाने में लगने वाले समय और श्रम की बचत हो रही है। पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल मिलने से शरीर स्वस्थ्य रहता है । शौचालय का सुविधा जनक उपयोग हो रहा है तथा विद्यार्थियों के भी समय की बचत हो रही है। उन्होंने जल जीवन मिशन के माध्यम से छोटी पाली निवासियों को नल से जल उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

प्रस्तुत कर्ता 

गजेंद्र द्विवेदी

(अंजनी राय कि रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ