उमरिया- नदी तालाबों सहित जल संरचनाओं का संरक्षण एवं संवर्धन भारतीय संस्कृति रही है, नदियों के किनारे पौधरोपण करने से जहाँ मिट्टी का कटाव रुकता है, वही उन्हें जीवन के लिए उपयुक्त वातावरण, पानी, पोषक तत्वों की भी प्राप्ति आसानी से हो जाती है . प्रदेश सरकार व्दारा आमजन के सहयोग से अंकुर अभियान का आव्हान आज से किया गया है. कलेक्टर डा के डी त्रिपाठी तथा पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने उमरिया नगर की जीवन रेखा उमरार नदी के खलेसर घाट में पौधरोपण कर अंकुर अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से उमरिया नदी को पुर्नजीवित करने के अभियान की शुरुआत आज से की गई है. नदी के किनारे हरे भरे, स्वच्छ साफ एवं सुन्दर हो, लोगों के आकर्षण का केन्द्र हो, नदियों के पुर्न जीवन में सहायक हों, नदी में जाने वाली गंदगी को रोकने तथा मिट्टी के कटाव को रोकें. यह विचार कलेक्टर ने अंकुर अभियान के शुरुआत के अवसर पर व्यक्त किये. आपने जिला वासियों से अपील की है कि जल संरचनाओं के आसपास पौधरोपण करें तथा अंकुर एप में अपलोड करें. अंकुर अभियान के तहत शाला परिसरों, आंगनबाड़ी केन्द्र, अमृत सरोवर के आसपास तथा गाँव के मुख्य मार्गों में भी पौधरोपण कर सकतें है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ