उमरिया- साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी , अपर कलेक्टर मिशा सिंह ने आवेदकों की समस्यायें एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनसुनवाई में सीमा कोल पति रमेष कोल ग्राम हड़हा ने रसोइया पद से हटाने, सुखलाल पिता सौखलीला बैगा ग्राम कुषमहा ने सर्प दंश से पिता की मृत्यु होने पर सहायता राषि दिलाने, बबिता केवट निवासी मानपुर गोवर्दे ने पति की मौत जहरीले सर्प के काटने से होने पर सहायता राषि उपलब्ध करानें, होमलाल यादव निवासी मझगवां ने विद्युत कनेक्शन जोड़ने, हरीराम, राममणि, अंजनी प्रसाद सभी निवासी गोवर्दे ने कुआं, बाड़ी, मकान में हुए कब्जे को हटाने, सुशीला बाई बड़खेरा ने आराजी खसरे की भूमि से कब्जा हटाने, महेंद्र सिंह ग्राम किरनताल कला ने सचिव द्वारा मृत व्यक्ति के नाम से शौचालय ही राषि आहरित करने, चंद्र सिंह पिता रूप सिंह निवासी ग्राम धाकडपाड वैर भरतपुर राजस्थान ने गोवर्दे मानपुर की भूमि का सीमांकन करानें, कोदूलाल निवासी भरौला ने राशन दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ