विकास यात्रा के माध्यम से सरकार की योजना पहुँच रही ग्रामीणों के पास- विधायक बाँधवगढ़
उमरिया ।विकास यात्रा के माध्यम से सरकार की विभिन्न हितग्राही मूलक योजना ग्रामीणों तक पहुँच रही। इसके साथ ही पात्र हितग्राहियों को विकास यात्रा के दौरान लाभांवित किया जा रहा है । इसके साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकापर्ण एवं भूमि पूजन के कार्य किये जा रहे है, जिसका लाभ ग्रामीणों को प्राप्त होगा। इस आशय के विचार विधायक बाँधवगढ़ श्री शिव नारायण सिंह ने उजान में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विकास यात्रा निकालने का उद्देश्य योजनाओं का लाभ पाने से वंचित लोगों को लाभान्वित करना है।
विधायक बाँधवगढ़ ने कहा कि किसान देश के अन्न दाता है। किसानो के लिए कृषि लाभ का धंधा बने इसके लिए निरंतर प्रयास केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे है। किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 4 हजार कुल 10 हजार रुपये किसानों के खाते में दिए जा रहे है। आयुष्मान कार्ड योजना के तहत कार्ड बनाये जा रहे है। जिसके तहत 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज कराने की सुविधा दी जा रही है । इलाज कराने में आयुष्मान कार्ड लाभ दायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पंजीकृत लोगो को गैस के कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। संबल योजना के माध्यम से सामान्य मौत पर 2 लाख एवं एक्सीडेंटल में 4 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि प्रदाय की जा रही हैं। दुख की घड़ी में परिवार के संबल योजना रामबाण से कम नही है । पात्र व्यक्तियो के संबल कार्ड बनाए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जिनके माता पिता नही है , एवं उनका पालन उनके परिवार के किसी सदस्य के द्वारा उनका लालन पालन किया जा रहा है, तो ऐसे परिवारो के लिए मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का संचालन किया रहा है। प्रदेश सरकार के द्वारा 9 प्रकार की पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जो पात्र है , और वे पेंशन पाने से वंचित है तो आवेदन करें । छूटे हुए व्यक्तियो को पेंशन दी ऐसी महिलाएं जो सरकारी नौकरी में नही है और आयकर दाता नही है उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रदाय किये जायेंगे। इसके लिए प्रक्रिया आगामी 8 मार्च से प्रारंभ होगी। कार्यक्रम के दौरान विधायक बाँधवगढ़ ने वरिष्ठ नागरिको का सम्मान शाल श्री फल से किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार, लाड़ली लक्ष्मी योजना, पात्रता पर्ची, राम चरण हरिजन को भू अधिकार का पट्टा, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार, पप्पी बाई को 2 दो लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि, कस्टम हायरिंग योजना के तहत उमा दत्त राय ग्राम करकेली को 5 लाख 75 हजार का अनुदान का प्रमाण पत्र, सुखिया बाई ग्राम करकेली को रोटा वेटर कृषि यंत्र में 44 हजार रुपये के अनुदान का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम बाँधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी के के रैकवार, तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी, जन अभियान के जिला समन्वयक शिव शंकर शर्मा,संग्राम सिंह, राजेश सिंह पवार, विनोद तिवारी, भइया बहादुर सिंह, शैलेंद्र सिंह, प्रमोद तिवारी ,उजान ग्राम की सरपंच संगीता सिंह, मुंडा सरपंच कन्हैया लाल, उप सरपंच रिंकी कोल सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
बाँधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जनपद पंचायत करकेली में आयोजित विकास यात्रा के दौरान विधायक बाँधवगढ़ शिव नारायण सिंह के द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकापर्ण किया गया। इस अवसर पर तीन लाख रुपये कि लागत से निर्मित होने वाले रंग मंच निर्माण का भूमि पूजन, शासकीय प्राथमिक शाला उमरपानी में सात लाख रुपये की लागत से निर्मित बॉउंड्री वाल का लोकापर्ण , बांधा रोड से किशोरी बैगा के घर तक सी सी रोड तक सी सी रोड का भूमि पूजन, करही टोला, बस्ती नदी टोला में स्ट्रीट लाइट का शिलान्यास, 82.48 लाख रुपये की लागत से निर्मित सी सी रोड रेल्वे फाटक से नेशनल हाइवे रोड तक का लोकापर्ण, दो लाख रुपये की लागत के ग्राम पंचायत प्रवेश द्वार का लोकापर्ण किया गया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ