Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने जिले भर से आये आवेदकों की सुनी समस्यायें

उमरिया  -साप्ताहिक जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने जिले भर से आवेदकों की समस्यायें सुनी। ग्राम घोघरी से आए बैसाखू सिंह ने पत्नी की मृत्यु के बाद संबल योजना का लाभ दिलाने, खलौंध ग्राम से आए नरेंद्र प्रताप सिंह ने वन जीवों द्वारा नष्ट की गई फसल का मुआवजा दिलाने, माध्यमिक शाला बड़ारी में कार्यरत स्व सहायता समूह की महिलाओं ने पंचायत द्वारा खाते मे होल्ड लगाने, ज्योति कचेर ग्राम लोढ़ा ने प्रधानमंत्री आवास की तीसरी किश्त जारी कराने संबंधी आवेदन किया। राजेंद्र महरा ग्राम बरबसपुर ने तहसीलदार के स्थगन आदेष के बावजूद आदेश पर अमल नही होने , भारती यादव ग्राम खालेकठई ने पति की मृत्यु के पष्चात अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, बेवा केमली ग्राम पोंड़ी नौरोजाबाद ने तेंदुपत्ता संग्रहण का कार्य करने वाले पति की मृत्यु के पष्चात आर्थिक सहायता दिलाने, जागृत स्व सहायता समूह पथरहठा की महिलाओं ने समूह के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष को फर्जी तरीके से हटाने संबंधी शिकायत दर्ज कराई। 

 कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने मानपुर एवं पाली उपखण्डों में चल रही जनसुनवाई की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को जनसुनवाई को और अधिक प्रभावी बनानें एवं प्राप्त समस्याओं का त्वरित निराकरण करनें के निर्देष दिए। मानपुर उपखण्ड में जनसुनवाई में एसडीएम मानपुर नेहा सोनी तथा खण्ड स्तरीय स्टॉफ एवं पाली उपखण्ड में तहसीलदार रमेश परमार एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ