Ticker

6/recent/ticker-posts

समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही विकास यात्रा का मकसद- जन जातीय कार्य मंत्री

 

उमरिया -समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही विकास यात्रा का मकसद है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेकों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कई बार योजनाओं की जानकारी के अभाव या जागरूकता के अभाव में कई पात्र हितग्राही लाभ लेने से वंचित रह जाते है। विकास यात्रा के माध्यम से योजनाओ की जानकारी देकर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बड़वार में आयोजित विकास यात्रा सभा को संबोधित करते हुए उपस्थित जनों से अपील की है कि राजस्व विभाग के फौती नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, नक्सा तरमीम , अतिक्रमण आदि से संबंधित समस्यायें हो , वे षिविर मे आवेदन देकर अपनी समस्यां का निराकरण करा सकते है। कार्यक्रम में एसडीएम मानपुर नेहा सोनी, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निषक्त कल्याण विभाग राजीव गुप्ता, नायब तहसीलदार संध्या रावत, जनपद सदस्य हरी सिंह, सरपंच चेतराम चौधरी, भोले यादव, पुष्पेंद्र मिश्रा, चमन सिंह, रजनीश बैगा,  रमेश मिश्रा, सुंदरलाल , नारायण तिवारी , शिव नारायण गुप्ता, अषोक राय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। 

  जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि जो पढ़ेगा वही आगें बढ़ेगा। सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें । प्रदेष सरकार द्वारा बच्चों को पढ़ाई के लिए सभी सुविधाएं दी जा रही है। घर घर तक नल से जल पहुंचाने का कार्य जल जीवन मिषन के माध्यम से किया जा रहा है। किसानों के खातें में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से 6 हजार तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से 4 हजार रूपये की राषि दी जा रही है। गरीब परिवारों को रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास की सुविधा दी जा रही है। महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, जन धन खाते खोले गये है। मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से प्रदेष भर की माताएं जो आयकर दाता नही है, तथा शासकी सेवा मे ंनही है को लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार रूपये प्रतिमाह हस्तांरित किया जाएगा। इस अवसर पर आपने विभिन्न योजनाओं लाड़ली लक्ष्मी योजना, पेंषन योजनाओं, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया।

 विकास यात्रा के दौरान एकल नल जल प्रदाय योजना ग्राम बड़वाही लागत 17.78 रूपये का लोकार्पण, चिरवाह में 28.39 लाख रूपये की लागत का जल जीवन मिषन अंतर्गत जल प्रदाय योजना का षिलान्यास, चिर्रवाह में 4 लाख रूपये की लागत की सीसी रोड का भूमिपूजन , बड़वाही में 4 लाख रूपये की लागत के सीसी रोड निर्माण का भूपिूजन, भरहुत में 12 लाख रूपये की लागत के नवीन तालाब का भूमिपूजन, कोटा में 12 लाख रूपये की लागत के चेक डेम निर्माण का भूमिपूजन, बडवार में 4 लाख रूपये की लागत की सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ