उमरिया में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह में जोड़ो को दिए जा रहे थे नकली आभूषण,जानकारी के बाद आयोजन में मौजूद जनजातीय कार्य मंत्री ने आभूषण वापस कराकर नकद राशि दिए जाने के दिये निर्देश,जिम्मेदार अधिकारियों को लगाई फटकार नगर पंचायत मानपुर में सम्पन्न हुआ मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के तहत 86 जोड़ों का विवाह।
उमरिया जिले के नगर पंचायत मानपुर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है,नियमानुसार वरवधू को बारह हजार नौ सौ पचास रुपये मूल्य के आभूषण प्रदान किये जाने थे,आयोजको ने जब सोने चांदी के आभूषण वरवधू को प्रदान किये तो पता चला कि अधिकांश जेवर नकली है जिसके बाद आयोजन में मौजूद जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाते हुए वरवधू के जोड़े को 12950 रुपये नकद प्रदान करने के निर्देश दिए हैं,
क्या कहा जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने..
बता दें मानपुर में मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत 86 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया है जिसमे जिले प्रशासनिक अफसरों,जनप्रतिनिधियों समेत जनजातीय कार्य मंत्री ने हिस्सा लिया है।
0 टिप्पणियाँ