Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक बांधवगढ़ के नेतृत्व में ग्राम रहठा से प्रारंभ हुई विकास यात्रा

 लाड़ली बहना योजना से आत्मनिर्भर बनेगी महिलाएं- विधायक बांधवगढ़ 


उमरिया - बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़ में विधायक शिवनारायण सिंह के नेतृत्व में ग्राम रहठा से विकास यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर संग्राम सिंह, सरपंच , बुध्दसेन सिंह, सरपंच शीतल बाई,शैलेन्द्र सिंह,मनोज सिंह, जनपद सदस्य  राधा झारिया,नीरज झारिया,दयाराम दाहिया,जनपद सी,ई,ओ,के,के,रैकवार, तहसीलदार,पटवारी,सचिव लोकनाथ सिंह कई विभागीय अधिकारी और कर्मचारी गण अधिक संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान रहठा में 12.65 लाख रूपये की लागत के स्टॉप डेम निर्माण, 1.2 लाख रूपये की लागत की सीसी रोड का भूमिपूजन, 49.65 लाख रूपये की लागत की नल जल योजना का लोकार्पण,  4.50 लाख रूपये की लागत की एलईडी स्ट्रीट लाईट कार्य का लोकार्पण, 13.59 लाख रूपये की लागत के स्टॉप डेम निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।   

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बाँधवगढ़ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संकल्प है कि प्रदेश की महिलाओं को सशक्त कर उनके जीवन में खुशहाली लाना है। इसी उद्देश्य के साथ बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की जा रही है।  लाड़ली बहना योजना से महिलाएं आत्म निर्भर बनेगी। लाड़ली बहना योजना महिलाओं के जीवन में खुषहाली लाने का काम करेगी। लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रूपये प्रतिमाह प्रदाय किए जायेगे। इन पैसों का उपयोग महिलाएं घरेलू जीवन में उपयोग आने वाली सामग्रियों के लिए खर्च कर सकेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाएं जो शासकीय नौकरी में नही है अथवा आयकर दाता नही है , वे इस योजना के लिए पात्र होगी। योजना के तहत प्रक्रिया आगामी माह से प्रारंभ होगी। उन्होंने महिलाओं से अपील की है कि लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाएं आवेदन निश्चित रूप से करें। 

 उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से अंतिम छोर तक के व्यक्ति को शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं से जोड़ा जा रहा है, तथा जो पात्र व्यक्ति हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ पाने से वंचित रह गये है, उन्हें लाभान्वित करनें का कार्य विकास यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा नौ प्रकार की पेंशन योजनाओं का संचालन कर पेंषन वितरित की जा रही है। लोगों को पक्की छत मिल सके, इस उद्देष्य से प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की गई है। आज गांव- गांव पक्के आवास बन गये है , जहां हितग्राही अपने परिवार के साथ बिना किसी परेशानी के रह रहे है। 

 उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गरीब बिटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के संचालन पूरे रीति रिवाज के साथ कन्याओं का विवाह धूमधाम के साथ संपन्न कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रत्येक जोड़े के लिए 55 हजार रूपये व्यय सरकार  द्वारा किया जा रहा है। किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, लाड़लियो के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना, महिलाओ के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, युवाओ को स्वयं का रोजगार खोलने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राशन कार्ड के माध्यम से सस्ते दर पर राशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निःशुल्क राशन, मुख्यमंत्री भू आवासी योजना, स्वामित्व योजना जैसी अन्य योजनाओं का संचालन कर ग्रामीण जनों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। 

 कार्यक्रम के दौरान विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह अन्य अतिथियों के द्वारा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ